Rajasthan News: देश के युवाओं को सेना में जाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. युवा अग्निवीर सेना भर्ती के माध्यम से देश की सेवा कर सकेंगे. इसके लिए कोटा में एक से 16 नवम्बर तक अग्निवीर सेना भर्ती होने जा रही है. पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. युवा इस रैली में दाढ़ी बढाकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, बाल भी कटे हुए होने चाहिए, कोई दवा भी साथ नहीं रख सकेंगे साथ ही पूरे शरीर की साफ सफाई भी जरूरी है, शरीर पर कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए.


17 जिलों के युवा लेंगे भाग
प्रदेश के 17 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली में युवा भाग लेंगे. इस भर्ती रैली में कुल 74,000 से ज्यादा युवा कोटा पहुंचेंगे. प्रतिदिन 45,00 से 5,000 युवा रैली में भाग लेंगे. युवा नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में अपना दमखम दिखाएंगे. सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली में अजमेर, बारां, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टौंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन अजमेर जिले की किशनगढ़ तहसील व दौसा जिले की बसवा तहसील के अभ्यर्थी आएंगे. दोनों जगह के कुल 3500 युवाओं का पंजीयन हुआ है.


National Unity Day: जोधपुर में CRPF ने भव्य बाइक रैली से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश, रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन


इन बातों का रखे विशेष ध्यान
मिली जानकारी के अनुसार, बार कोड नंबर मोड़े नहीं, 10 पासपोर्ट साइज फोटो साथ रखें, उम्मीदवार अपने कंप्यूटरीकृत प्रवेश पत्र पर उल्लेखित तिथियों पर ही आएं, प्रवेश पत्र की अच्छी प्रिंटकॉपी साथ रखें, एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से ना मोडे, उपस्थिति के लिए मैदान में अपनी रैली की तारीख से पहले रात 10:00 बजे तक रिपोर्ट करें. 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवासी, जाति प्रमाण पत्र, एफिडेविट, एनसीसी और खेल प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज नवीनतम पासपोर्ट साइज 10 फोटो साथ लेकर आएं.


ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी पूरी रैली
पुलिस पूरे इलाके को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी में रखेगी. पुलिस और प्रशासन की भी पैनी नजर रैली पर रहेगी. रैली के बाद सशुल्क यात्रा के लिए रैली स्थल पर बसे उपलब्ध कराई जाएगी. मैदान में आने के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी, बाल कटे हुए, सेविंग की हुई और शरीर की साफ-सफाई जरूरी होगी, वहीं अपने साथ दवा, एनर्जी ड्रिंक या ड्रग ले जाने की अनुमति नहीं होगी.


मौके पर ही होगी जेरोक्स और ई-मित्र
रैली की तैयारियों के लिए रविवार को एडीएम सिटी, एएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया. कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थियों को लास्ट समय में फोटोस्टेट अन्य कार्यों के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए यहां पर ई-मित्र की व्यवस्था की है, इससे उनका समय भी बचेगा वहीं प्रशासन ने रोडवेज और प्राइवेट बस बालों को हायर किया है ताकि उनको लाया ले जाया जा सके. डीएसओ को यहां उनकी खाने की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.