Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसपर थोड़ी देर के लिए तो विश्वास भी नहीं होगा. यहां अभी तक तो लगातार चोरियों का मामला सामने आ रहा था, लेकिन शुक्रवार को श्मशान घाट से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा में स्थित श्मशान से अस्थियां चोरी हुई है. ऐसे में परिजनों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है. एक युवती के अंतिम संस्कार के बाद परिजन और ग्रामीण तीये की रस्म के लिए श्मशान पहुंचे तो अस्थियां गायब मिली.


अस्थियों के साथ ले गए राख भी
वार्ड नंबर 18 के पार्षद देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि, मानपुरा निवासी रमेश मीना की 21 वर्षीय बेटी मीनाक्षी मीणा उर्फ गोलू की 3 अगस्त को मृत्यु हो गई थी. मृतका का देर शाम को मानपुरा के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया था. 5 जुलाई की सुबह उसके परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण तीये की रस्म के लिए श्मशान पहुंचे तो वहां अस्थियां गायब मिलीं. इससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि समाजकंटक अस्थियों के साथ-साथ राख तक कट्टे में भरकर ले गए.




UP Weather Update: आज यूपी के इन 50 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानें- आपके शहर का मौसम


रास्ते में मिले कट्टे के निशान 
श्मशान के पास से खेत से जा रहे रास्ते में कट्टे के निशान मिले हैं. बाद में लोगों ने बोरखेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में लग गई. लोगों ने पुलिस के समक्ष प्रथम दृष्टया तांत्रिक क्रिया की संभावना जताते हुए आक्रोश जताया. लोगों ने श्मशान में सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की. पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.


Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी