Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) और इधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आक्रोश यात्रा रैली राजस्थान में दोनों के ही कार्यक्रम समानांतर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी (Rajasthan BJP) और कांग्रेस (Rajasthan Congress) दोनों पार्टी के नेताओं का आना और हमला करना जारी है.
वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री व मुख्य वक्ता भजनलाल शर्मा (BJP State General Secretary Bhajanlal Sharma) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा पर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने भारत के टुकड़े कर दिए और भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. जन आक्रोश रथ को रवाना करने के दौरान उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह कहने वाले और उनका साथ देनें वाले भी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं.
कुर्सी के लिए लड़ रहे-भजनलाल
भजनलाल शर्मा ने किसानों के कर्ज माफी की वायदा खिलाफी पर कहा कि इसी राजस्थान की धरती पर इन्होंने किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी, बेरोजगारी दूर करने की बात कही थी, मगर न किसानों का कर्जा माफ हुआ न बेरोजगारों को रोजगार मिला. महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपनी आपसी खींचतान के चलते राज्य में चल रही यात्राओं के बीच ही न गिर जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं. इनको इससे ही फुर्सत नहीं, आम जनता की क्या सोचेंगे. शर्मा ने कहा कांग्रेस कुशासन में अपराध चरम सीमा पर है. राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर 1 राज्य की गिनती में आ रहा है.
PFI रैली को मंजूरी दी-भजनलाल
भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस कुशासन में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. किसान कांग्रेस कुशासन से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं. दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की नीति से कार्य कर रही है. कांग्रेस भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसों के साथ है. कोटा पीएफआई रैली को मंजूरी भी कांग्रेस सरकार ने ही दी.
मोदी के नेतृत्व में जयकार-भजनलाल
भजनलाल शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सभी मोर्चों पर तेजी से विकास कर रहा है. आज हर जगह भारत की जय-जयकार हो रही है. उन्होंने आह्वान किया कि बीजेपी कार्यकर्ता और राजस्थान की आम जनता बीजेपी को इतने बड़े बहुमत से जिताएंगे कि अगली बार कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना पायेगी.
कोटा के जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि कोटा में अपराधी बेखौफ हैं और आमजन डर में जी रहा है. कोटा में चारों तरफ अतिक्रमण, चाकूबाजी, लूट खंसोट, छीना-झपटी, चोरी, महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस बेरोजगारों को नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने और कोटा से केईडिएल भगाने के झूठे वायदे आमजन से कर सत्ता में आई. कोटा की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है.