राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में दो दिन से लापता छात्रा का शव बुधवार रात को जवाहर सागर के जंगलों में मिला. शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की एक युवक के साथ कोचिंग छात्रा को देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में कई जगह छात्रा उस युवक के साथ दिखाई दे रही है. अब इस मामले में पुलिस बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि बॉयफ्रेंड हत्या के बाद फरार हो गया. बॉयफ्रेंड गुजरात का बताया जा रहा है.
नीट की तैयारी करने आई थी
पुलिस की जांच में सामने आया कि, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली छात्रा आलिया (17) करीब डेढ़ महीने पहले कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आई थी. छात्रा एक हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल की कोचिंग कर रही थी. वह राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहती थी. 6 जून की सुबह वह कोचिंग जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली थी. उसके बाद उसका पता नहीं चला. वह कोचिंग भी गई थी लेकिन हॉस्टल नहीं लौटी. इसके बाद छात्रा की लापता होने की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई गई. पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की और जंगल को खंगालने के बाद उसका शव मिला.
बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. ऐसे में उसके साथ देखा गया युवक ही हत्यारा बताया जा रहा है. पुलिस ने हॉस्टल और कोचिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि छात्रा एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कई फुटेज खंगाले. पुलिस आलिया की तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी लगी की छात्रा बोराबास के जंगलों में हो सकती है.
पुलिस ने बोराबास के जंगल खंगालना शुरू किया. देर शाम को छात्रा का शव जवाहर सागर एरिया में जंगल में मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया. शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि हत्या कैसे की गई यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा. जिस लड़के पर शक है उसे जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
जांच के दौरान सामने आया कि छात्रा की दोस्ती गुजरात के रहने वाले लड़के से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था. वो कोटा आने के बाद छात्रा से मिला. इसके बाद 6 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डेम की तरफ गए थे. उसी के बाद से छात्रा लापता है. इसके बाद युवक फरार हो गया. पुलिस को शक है कि छात्रा की हत्या इसी युवक ने की है. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक गुजरात फरार हुआ है, जिसके बाद बुधवार रात को कोटा पुलिस की टीमें गुजरात के लिए रवाना हो गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.
हर दिन करती थी घरवालों से बात
छात्रा 12वीं क्लास में थी. आलिया अपने घर वालों से बेहद लगाव रखती थी और रोज उनसे बात करती थी. 2 दिन पहले जब घरवालों ने उसे फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया. बार-बार फोन लगाने के बाद जब फोन बंद हुआ तो परिजन चिंतित हो गए. इसके बाद परिजनों ने कोटा पुलिस से संपर्क किया. मंगलवार को ही छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ.
बताया जा रहा है कि छात्रा को जंगल की तरफ ले जाने से पहले युवक ने शराब भी पी थी. हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के पकड़े जाने के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. किन परिस्थितियों में हत्या की गई और क्या कारण रहे यह जल्दी साफ हो जाएगा.