Kota Car Market: राजस्थान का पहला कार बाजार अब डीसीएम रोड स्थित शिवाजी पार्क के पास संचालित किया जाएगा. 15 बीघा में बने कार बाजार व उसके अंतर्गत बनी हुई 256 दुकानों को कार बाजार के व्यापारियों को रविवार को एक कार्यक्रम के तहत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सुपुर्द कर दिया है. मंत्री शांति धारीवाल ने न्यास द्वारा निर्मित 256 दुकानों वाले कार बाजार का रविवार को उद्धघाटन किया. कार बाजार व्यापार संघ कोटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रहे.


इस कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अब कोटा शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित कार बाजार को एक ही जगह पर संचालित किया जाएगा. डीसीएम रोड स्थित कंसुआ शिवाजी पार्क के पास कार बाजार का संचालन होगा. कोटा शहर में अन्य जगह कार बाजार अब संचालित नहीं किए जा सकेंगे, ऐसा करने वालों के खिलाफ यूआईटी व पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


सभी सुविधाओं से लेस होगा कार बाजार


अब्दुल रहीम खान अध्यक्ष कार बाजार व्यापार संघ ने बताया कि राजस्थान का ये पहला कार बाजार होगा जो 15 बीघा में होगा और 256 दुकाने होंगी. यहां सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, पूरे कोटा में कहीं भी अब कार बाजार संचालित नहीं होगा. ऐसे करने वालों की गाडियों को जब्त किया जाएगा और साथ ही पेनल्टी व नियमानुसार कार्रवाई होगी.


Bundi News: बूंदी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस, ये छात्र नहीं डाल पाएंगे वोट


रियायती दर पर मिलीं दुकानें


कार बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अब्दुल रहीम खान एवं महामंत्री अब्दुल रहीम ने बताया कि कोटा में 2 दर्जन से अधिक जगह पर कार बाजार संचालित किया जा रहा है. जिसमें 80 फिट रोड, विज्ञान नगर, गोबरिया बावड़ी, सुधा अस्पताल के सामने, चंबल गार्डन के पास, डीसीएम रोड, रायपुरा, स्टेशन, गुमानपुरा सहित कई जगह कार बाजार संचालित हो रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों को बहुत ही कम दर पर दुकाने दी गई हैं. करीब 25 लाख की दुकानों को मात्र साढे पांच लाख में दिया गया है, सभी व्यापारी अब एक ही जगह पर व्यापार करेंगे.


Rajasthan Police Constable Result 2022: इस समय तक जारी हो सकते हैं राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे, पढ़ें ताजा अपडेट