(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: कोटा में एक और छात्रा की संदिग्ध अवस्था मौत, कोटा में रहकर कर रही थी नीट की तैयारी
Kota Student Death: बिहार निवासी नीट यूजी की तैयारी कर रही कोचिंग छात्रा की संदिग्ध मौत हुई है. छात्रा की शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा.
Rajasthan News: कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों के सुसाइड के मामले तो आते हैं, लेकिन कुछ मामले दूसरे तरह के भी सामने आते हैं, जिसमें स्टूडेंट की मौत होती है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार (23 जून) को देर रात को सामने आया, जहां एक छात्रा को पहले खून की उल्टियां हुईं और जब उसकी हालत गंभीर होती चली गई, तो उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से एमबीएस चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा बिहार की रहने वाली है और कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी.
छात्रा की 6 वर्ष की उम्र में हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी
कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली बिहार जिले के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के बड़ागांव निवासी छात्रा मुस्कान कोटा में विज्ञान नगर इलाके में इंदिरा कॉलोनी स्थित मकान में किराए से रह रही थी. वह मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. रात को मुस्कान की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसके बाद उसे खून की उल्टियां होने लगी. इसी मकान में उसके साथ रह रही स्टूडेंट सलोनी भी उसके साथ थी. लेकिन माजरा क्या है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा. लेकिन प्राथमिक तौर पर परिजनों ने पुलिस को फोन पर बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर छात्रा की 6 वर्ष की उम्र में ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी.
अचानक बिगड़ी तबीयत
विज्ञान नगर पुलिस का इस मामले में कहना है कि छात्रा की मौत की सूचना मिली थी, इस सम्बंध में छात्रा मुस्कान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उसके पिता देवकांत ब्राह्मण को फोन कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी की मौत का कारण आखिर क्या है. पीजी मालिक व सलोनी से भी बात की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढे़ं: Rajasthan Elections 2023: गुटबाजी के बीच BJP की क्या है मेवाड़ जीतने की तैयारी? जिला अध्यक्ष ने खुलकर रखी बात