राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दिल्ली के बाद राजस्थान में मामला दर्ज हुआ है. शहर की कुन्हाड़ी पुलिस ने पंजाब की होशियारपुर के डीएसपी, सीआई सहित 10 जवानों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. बूंदी जिलें के युवक को दो माह पूर्व पंजाब पुलिस होटल से गिरफ्तार करके ले गई थी. युवक के परिजनों ने पंजाब पुलिस पर अपहरण और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोटा कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.
किनपर दर्ज हुआ मामला
कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पंजाब होशियार पुलिस के सीआई लखबीर सिंह, पुलिसकर्मी सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत सिंह, त्रिलोक सिंह, रमन कुमार, महेश शंकर, जसप्रीत सिंह, बूटा सिंह, पीपीएस उपकप्तान होशियारपुर सहित अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश से मामला दर्ज हुआ. कोटा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक को पंजाब पुलिस होटल के बाहर से उठाकर लेकर गई थी जिसका सीसीटीवी परिजनों के पास सुरक्षित है.
एफआईआर में क्या कहा गया
कोटा के कुरानी में दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि हरनुर सिंह 21 साल सांवलपुरा तालेड़ा बूंदी का निवासी है. वह 7 मार्च को कार लेकर कोटा के लिए निकला था. सुबह तक नहीं लौटा और संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क भी नहीं हुआ. ऐसे में हमनें तालेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. अगले दिन पता चला कि उसे कुछ लोग होटल के बाहर से उठाकर लेकर चले गए हैं जिस पर हम कोटा पहुंचे.
एफआईआर में कहा गया है कि, 7 मार्च को हरनुर की कार कुन्हाड़ी स्थित होटल के बाहर खड़ी नजर आई. कुछ संदिग्ध व्यक्ति कार के आसपास घूमते नजर आए. हमनें पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पंजाब ले जाने की बात कही. पुलिस ने लोकेशन निकलवाया तो उसकी लोकेशन होशियापुर में आई. तब कंफर्म हो गया कि हरनूर होशियारपुर पंजाब में है.
एफआईआर में आगे कहा गया है कि, इसी बीच पीड़ित के भाई के मोबाइल पर एक कॉल आया कि हम पंजाब पुलिस से बात कर रहे हैं आपके भाई के कब्जे से 10 किलो अफीम बरामद की गई है जिस पर हम ने पूरी जानकारी तालेड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस के साथ हम पंजाब गए जहां 12 मार्च को बेटे ने बताया कि 10 से 20 लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर मुझे अफीम के केस में फंसाया गया है.
कैसे खुली पंजाब पुलिस की पोल
मामले में पंजाब पुलिस की सीसीटीवी में पोल खुल गई. पंजाब पुलिस ने 9 मार्च को पीड़ित हरनुर की होशियारपुर टोल गिरफ्तारी बताई है जबकि सीसीटीवी में पंजाब पुलिस हरनूर को कोटा से इनोवा कार में ले जाती हुई नजर आ रही है. पंजाब पुलिस रास्ते में पड़ने वाले टोल के सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही है. पूरे मामले की पोल खुली तो पीड़ित के परिवार जनों ने कोर्ट का सहारा लिया और सभी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किए. उधर मामले में परिजनों ने पंजाब पुलिस की फर्जी कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई. मामले की सुनवाई 14 जुलाई को होनी है.
हरनुर कोटा में करता है पढ़ाई
पीड़ित के चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि उनका भतीजा हरनूर कोटा में पढ़ाई करता है. उन्होंने बताया की पंजाब में बहुत बड़ा गिरोह है जो स्टूडेंट्स को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजता है. 7 मार्च को हरनूर को नौकरी देने के बहाने उसे कोटा बुलाया गया. बातचीत करने के बाद पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई. परिजनों ने कहा की सीसीटीवी फुटेज होने से हम बच गए वर्ना हमारा हरनूर झूठा साबित हो जाता. उसे अपराधी बना दिया जाता.