Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर में लगने जा रहा राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक मेला, इन्हें मिलेगा फायदा
Kota News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में 4 से 6 मार्च तक चलने वाले मेले में प्रतिदिन मोटिवेशनल सेमिनार, इंडस्ट्रियल वर्कशॉप्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Rajasthan News: दी एसएसआई एसोसिएशन कोटा, लघु उद्योग भारती कोटा इकाई, भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय (Ministry of MSME, Government of India) के सयुंक्त सहयोग और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की पहल पर कोटा (Kota) के दशहरा मैदान में 4 मार्च से प्रदेश का सबसे बड़ा ओद्योगिक मेला (Industrial Fair) आयोजित होने जा रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक मेले को लेकर स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में उद्योग-व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने चर्चा की. एसएसआई कोटा के अध्यक्ष राज कुमार जैन और सचिव अनिश बिरला ने बताया कि कोटा में लगने वाला यह मेला प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा मेला होगा. इसमें देश की विभिन्न ओद्योगिक ईकाइयां, स्टार्टअप सहित लगभग 400 स्टॉल लगाई जाएगी.
मेले में आएंगी पब्लिक सेक्टर कम्पनियां
4 से 6 मार्च तक चलने वाले मेले में केंद्र सरकार के मंत्री अतिथि के रूप में पधारेंगे. मेले में प्रतिदिन संस्कृतिक गतिविधियों में मोटिवेशनल सेमिनार, फिल्मी कलाकार, इंडस्ट्रियल वर्कशॉप्स और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले में देश भर की पब्लिक सेक्टर की कम्पनियां, वेंडर डेवलपमेंट के लिए कोटा आएंगी. इसके अतिरिक्त यहां भारत सरकार के अधीन खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, कॉयर बोर्ड, हैंडलूम की भी प्रदर्शनियां लगेगी.
इस मेले से हजारों युवाओं को मिलेगा लाभ
आयोजित किए जाने वाले ओद्योगिक मेले में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के अलावा प्रदेश के हजारों युवाओं को इस मेले से लाभ होगा. एक तरफ जहां उन्हें रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी तरफ युवाओं को अपने स्टार्टअप का मौका भी मिलेगा. देशभर के नए इनोवेशन के साथ यहां नई तकनीक और रोजगार से सम्बंधित जानकारी के साथ ओद्योगिक विकास की गाथा लिखी जाएगी. इससे युवाओं को बहुत फायदा होगा. बड़ी संख्या में युवा इस मेले में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.