Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा (Kota) में कहा हाड़ौती कृषि प्रधान क्षेत्र है. इस कृषि को हम अपनी ताकत बनाते हुए हाड़ौती में सबसे सशक्त आर्थिक तंत्र विकसित करेंगे. इसके लिए जनवरी में देश भर में कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य कर रहे स्टार्टअप्स को कोटा बुलाया जाएगा. सांगोद के कनवास क्षेत्र में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने ये बात कही. बिरला ने कहा कि हम हाड़ौती के किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक, रिसर्च और इनोवेशन्स से जोड़ना चाहते हैं. हमारा प्रयास होगा कि स्टार्टअप्स जिस तकनीक को बताएं उसे पहले यहां के प्रगतिशील किसान अपनाकर देखें. जब उनके सकारात्क परिणाम सामने आएंगे तो उसे देख अन्य किसान भी उन्हें अपनाने को प्रेरित होंगे.


किसानों को मिले पर्याप्त बिजली-बिरला
बिरला ने कहा कि हमारे किसानों के सामने अनेक बुनियादी समस्याएं हैं. उन्हें कृषि कनेक्शन मिलने में देरी होती है. कनेक्शन मिल जाए तो बिजली नहीं मिलती. इसका सीधा असर किसान की आय पर होता है. किसानों को समृद्ध बनाना है तो यह आवश्यक है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले. उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे फसल उगाने के साथ उसके वैल्यू एडड उत्पाद बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ें. वैल्यू एडिशन से न सिर्फ कीमत अधिक मिलती है बल्कि किसान के उत्पाद की मांग में भी बढ़ोतरी होती है. यदि किसान इसके लिए आगे आना चाहते हैं तो वे मदद करने को तैयार हैं.
 
कोई परेशानी नहीं आने देंगे-बिरला
स्पीकर बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी सहित पूरे राजस्थान से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव राज्य सरकार यदि केंद्र को भेजती है और उसका सकारात्मक समाधान संभव है, तो वह काम रुकने नहीं देंगे. दिल्ली में किसी भी काम के लिए कोई परेशानी नहीं आने देंगे. स्पीकर बिरला ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें. विद्यालयों में जो कमियां हैं उन्हें चिन्हित कर हमें बताएं, उनको निश्चित रूप से दूर करवाएंगे. इसके अलावा क्षेत्र का कोई प्रतिभावान विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो उसकी भी सहायता की जाएगी. इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरालाल नागर, देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा त्रिवेदी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.


Bharat Jodo Yatra: क्या राजे का गढ़ भेद पाएंगे राहुल? झालावाड़ से राजस्थान में होगी भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री