Rajasthan News: राजस्थान में कोटा के जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा प्रवास के दौरान जहां जनसुनवाई की वहीं अधिकारियों की बैठक लेकर लंपी डिजीज के प्रबन्धों की समीक्षा की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि दवाओं और टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी रखें, पशुपालकों को बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक कर बचाव के बारे में भी बताएं. उन्होंने जिले की सभी गौशालाओं में पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि को जिम्मेदारी देकर नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए. बता दें कि राज्य में लंपी बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो रही है.
आवारा पशुओं को बाड़ों में रखें-मंत्री
विभाग द्वारा जिले में पूर्व में संचालित मोबाईल यूनिट बन्द किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री निदेशालय को प्रस्ताव भिजवाकर सात दिन में शुरू करने के निर्देश दिए. मंत्री मीणा ने कहा कि आवारा पशुओं को भी पकड़कर अलग से बाड़ों में रखें जिससे अन्य पशु संक्रमित न हों. जिले में पशुपालन विभाग के रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से पात्र व्यक्तियों को नियुक्ति देने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने लम्पी डिजीज को गंभीरता से लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
लोगों को जागरूक करने को कहा गया
बैठक के दौरान कोटा में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही लंपी डिजीज को लेकर पूरी तरह से तैयारी रखते हुए लोगों को भी जागरूक करने की बात कही गई. इस दौरान जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों की जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी. लोगों ने कई और भी समस्याओं से मंत्री परसादी लाल मीणा को अवगत कराया.