Kota Corona News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले में फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब लगातार नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. यहां कोरोना से युवक की मौत हो गई है. मौत के बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि स्टेशन क्षेत्र में नेहरू नगर निवासी 49 वर्षीय युवक टीबी से पीड़ित था. परिजनों ने उसे 29 जुलाई को नए अस्पताल में भर्ती कराया था. 30 जुलाई को युवक की मौत हो गई. मौत के बाद सैम्पल लिया गया जिसमें वह कोविड सस्पेक्टेड था. डेथ ऑडिट होने पर बुधवार को रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव मानते हुए शामिल किया गया.


कोटा में 34 एक्टिव केस
कोटा में इससे पहले तीसरी लहर में कोरोना से मौत हुई थी. वहीं, कोटा जिले में सात नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को 433 सैम्पल लिए थे जिसमें 7 पॉजिटिव मिले हैं. कोटा जिले में अब तक 34 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत है.


Lumpy Skin Disease: राजस्थान में बढ़ रहे लंपी स्किन वायरस ने बढ़ाई टेंशन, पशुपालन मंत्री करेंगे जिला स्‍तरीय बैठक


लगातार आ रहे कोविड केस
कोटा में पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, पिछले महज चार दिन में 17 नए एक्टिव केस आ गए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है साथ ही सैंपल की संख्या भी बढा दी गई है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके पूरे परिवार के सैंपल लिए गए हैं. 


राज्य का कोरोना अपडेट
बता दें कि राजस्थान में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 300 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोरोना वायरस से श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में अबतक कोरोना से 9585 मौतें हो चुकी हैं. 


Rajasthan News: 1200 बीघा में 20 हजार पौधे लगाकर बनाया था जंगल, अब स्थानीय लोगों के साथ मवेशियों को भी हो रहा लाभ