Kota News: चप्पलों से भरा कार्टन चुराने वाले चोरों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा
Kota Crime News: पुलिस ने चोरी की गई 24 जोड़ी चप्पल बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी के काम में ली गई बाइक को भी जब्त किया गया है. पूछताछ में चोरों ने दूसरी वारदात भी कबूल की है.
![Kota News: चप्पलों से भरा कार्टन चुराने वाले चोरों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा Kota Rajasthan Police arrested two thieves with slippers stolen case registered investigation continues ANN Kota News: चप्पलों से भरा कार्टन चुराने वाले चोरों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/accf2d7f9594a8dfa416236b9232f6e11669616311155486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: चोर को कुछ भी मिल जाए वह अपनी चोरी की आदतों से बाज नहीं आता. किसी का भी घर हो, दुकान हो या सार्वजनिक स्थान हो चोर चोरी के लिए किसी भी सामान को अपना निशाना बना लेते हैं. ऐसे में राजस्थान के कोटा (Kota) में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जब दो चोरों ने 24 जोड़ी चप्पल चुरा ली. हालांकि बाद में चोरों को कोटा की कैथूनीपोल पुलिस (Kota Police) ने पकड़ लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चप्पल चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है.
चप्पल के कार्टून उठाकर ले गए चोर
कैथूनीपोल पुलिस ने दुकान के बाहर से कार्टन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मोदी हाउस के पीछे गुमानपुरा के रहने वाले फरियादी परमजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि 25 नवम्बर को शाम करीब 7 बजे मैं अपनी दुकान के बाहर सीप्राइड कंपनी के चप्पल के कार्टून को पिडावा भिजवाने के लिए दुकान के बाहर रखा था. इसमें कुल 24 जोड़ी चप्पलों के अलग अलग बॉक्स थे जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए.
एसपी ने बताया कि, इस शिकायत के बाद कोटा शहर के थाना कैथूनीपोल में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपी मुकुल गौतम और शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
चप्पल के कार्टन बरामद, बाइक जब्त
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना को आधार मानकर आरोपियों को तलाश किया गया. आसपास लगे सीसीटीवी भी देखे गए. उसके बाद पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने चोरी की गई 24 जोड़ी चप्पल भी बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी के काम में ली गई मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है. पुलिस पूछताछ में इन चोरों ने दूसरी वारदात भी कबूल की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)