New Year 2023: कोटा में आज शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने की ये खास तैयारी
Happy New Year 2023: कोटा में प्रत्येक थाना क्षेत्र में 19 नाकाबंदी पॉइंट निर्धारित कर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, 72 दोपहिया मोबाइल गश्ती दल और 15 चेतक मोबाइल गश्ती दल लगातार गश्त पर रहेंगे.
Happy New Year 2023: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में नया साल मनाने के लिए लोग आतुर हैं, लोगों ने अपने अनुसार अपने कार्यक्रम तय किया है, कहीं डीजे पर थिरकने को युवा तैयार हैं तो कहीं रेस्टोरेंट में मौज मस्ती की जाएगी, लेकिन यदि आपकों अपना नया साल खराब नहीं करना है तो शराब से दूर रहना होगा, क्योंकि कोटा पुलिस इस बार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती के मूड में है, खासकर कोचिंग एरिया में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर कोटा शहर में होने वाले कार्यक्रमों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.
जगह-जगह रहेगी नाकाबंदी
शहर के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर कोटा शहर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेन्ट एवं मैरिज गार्डन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के दौरान शहर में कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा शहर में कुल 72 स्थानों पर फिक्स पिकेट रहेंगी. प्रत्येक थाना क्षेत्र में 19 नाकाबंदी पॉइंट निर्धारित कर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा 72 दोपहिया मोबाइल गश्ती दल और 15 चेतक मोबाइल गश्ती दल बनाए गए हैं, जो लगातार गश्त पर रहेंगे.
कार्यक्रम गाइडलाइन के अनुसार
शाम 6 बजे से ही कोटा शहर में कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 7 उप अधीक्षक पुलिस, 20 पुलिस निरीक्षक, 900 उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, हैड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 200 होमगार्ड एवं 2 आरएसी कम्पनी में शामिल जवान तैनात हो जाएंगे. हर रेस्टोरेंट होटल्स पर पुलिस की नजर रहेगी.
पुलिस ने अपील की है कि आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही करें. शराब एवं अन्य नशीली चीजों का प्रयोग नहीं करें. शराब पीकर वाहन न चलाएं. डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय तक ही करें. शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.