Rajasthan News: कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जागरूकता के तमाम प्रयास के बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. राजस्थान के कोटा (Kota) में हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कांस्टेबल था. सोमवार को एक तेज रफ्तार ‘ट्रेलर’ ट्रक ने 39 वर्षीय कांस्टेबल को कुचल दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब पुलिसकर्मी मंदाना इलाके में मंदाना टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-52 पर अपने काम पर तैनात था.
पूर्व सैनिक भी था कांस्टेबल
पुलिस ने कहा कि मृतक कांस्टेबल की पहचान सीकर जिले के रहने वाले सुरेंद्र सिंह राजपूत (39 वर्ष) के रूप में हुई है. वह पूर्व सैनिक था और राजस्थान पुलिस में शामिल होने के बाद पिछले छह महीने से मंदाना पुलिस थाने में व्यावहारिक प्रशिक्षण कर रहा था. थाना प्रभारी अधिकारी (एसएचओ) श्यामाराम बिश्नोई ने कहा कि तेज रफ्तार ‘ट्रेलर’ ट्रक मंदाना टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर दूर अनियंत्रित हो गया, जहां सुरेंद्र सिंह राजपूत की तैनाती थी.
मौके पर ही हुई मौत
बिश्नोई ने कहा कि कांस्टेबल ने सड़क से कूदकर खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक एक कृषि क्षेत्र की चहारदीवारी से टकरा गया और वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थान प्रभारी ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और तमाम संस्थाओं द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन फिर भी कई लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए जाते हैं.