Kota में ACB का जन संवाद कार्यक्रम, डीजी बोले- दो साल में 1000 लोकसेवक और 300 दलालों को किया ट्रैप
Rajasthan: ACB महानिदेशक ने कहा, भ्रष्टाचार आज के समय समाज के लिए चुनौती है और आने वाली पीढ़ियों को भ्रष्टाचार मुक्त विरासत देने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना होगा.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau), भ्रष्टाचार को मिटाने के अपने कृतसंकल्प को लेकर आमजन के बीच पहुंची और जन संवाद किया. एसीबी के अधिकारियों ने जहां आमजन से सुझाव लिए तो वहीं एसीबी (ACB) द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी.
महानिदेशक बीएल सोनी (ACB Director General) की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डीआईजी सवाई सिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण ने एसीबी के कार्यप्रणाली की जानकारी देकर जनता से सुझाव लिए. महानिदेशक ने कहा कि भ्रष्टाचार आज के समय समाज के लिए चुनौती है और आने वाली पीढ़ियों को भ्रष्टाचार मुक्त विरासत देने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होकर अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति समाज को भी जागरूक करना होगा.
सूचना देने वाले का रिकॉर्ड गुप्त
एसीबी के महानिदेशक ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रदेश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अनेक नवाचार लेकर आया है, यह तभी पूरे होंगे जब प्रत्येक नागरिक जागरूकता के साथ भ्रष्टाचारियों की सूचना ब्यूरो को समय पर दे. उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा सूचना देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड गुप्त रखा जाता है. ऐसे में वे निडर होकर किसी भी क्षेत्र में अनियमितता या भ्रष्टाचार है तो उसकी शिकायत दर्ज कराएं.
उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा 1064 टोल फ्री नंबर 9413502834 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हुए हैं. इन पर कोई भी नागरिक सूचना दे सकता है. उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा व्हाट्सएप पर अथवा टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने वाले नागरिक की सूचना गुप्त रखकर कार्यवाही को अंजाम दिया जाता है.
एसीबी सूचना देने वाले के साथ
एसीबी के महानिदेशक ने कहा कि, एसीबी कार्रवाई से पहले भी और कार्रवाई के बाद भी सूचना देने वाले के साथ खड़ी रहती हैं. कोई भी लोकसेवक वाजिब काम के लिए रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना दें. ब्यूरो समय पर कार्यवाही करेगा. दूसरा यदि किसी लोकसेवक द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात है तो उसकी जानकारी दे सकते हैं. सारी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि पद का दुरुपयोग करने के मामले भी देखने में आते हैं जो जनता के हित के बजाय व्यक्तिगत हित में काम करते हैं, ऐसे लोक सेवकों की सूचना भी ब्यूरो को दी जा सकती है. ब्यूरो का प्रयास रहेगा कि समय पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यप्रणाली की जानकारी देकर नागरिकों का आह्वान किया कि वे एसीबी के मित्र बनकर समाज में भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए आगे आएं.
300 गांव में सजग ग्राम योजना
महानिदेशक ने बताया कि एसीबी ने 2 साल में 1000 से अधिक लोकसेवक और 300 दलालों को ट्रैप किया है. यह सब जागरूक नागरिकों के सहयोग से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों के सहयोग से ही समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करने में मदद मिलेगी. ऐसे में सभी जागरूक हों और समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुंचाएं. उन्होंने बताया कि एसीबी ने 300 गांव में सजग ग्राम योजना चला रखी है. आने वाले समय में एसीबी मित्र योजना भी चलाई जाएगी जिससे लोग एसीबी के सहयोगी बन सकें.
बिना रुकावट योजनाओं का लाभ
उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि, भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एसीबी ने जो कारगर कदम उठाए हैं उनका उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना रुकावट के योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने एसीबी के कार्यप्रणाली की जानकारी देकर जनसंवाद के उद्देश और एसीबी द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने एसीबी के नवाचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, एसीबी के रिक्त पदों को भरने, अवैध खनन, राजकीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए स्व प्रेरित होकर कार्य करने का सुझाव दिया.
Rajasthan: राहुल गांधी और दिव्या मदेरणा की फोटो पर बयानबाजी जारी, अब मदन दिलावर ने साधा निशाना