Rajasthan News: जेईई-एडवांस्ड-2022 के आगेर्नाइजिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-बॉम्बे (IIT Bombay) ने 1076 पेजों की परीक्षा और परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है. बता दें कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) के इतिहास में इस वर्ष की परीक्षा सबसे कठिन मानी जा रही है, यही कारण रहा कि कटऑफ सबसे कम गई. एक्सपर्ट्स ने भी इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल बहुत हाई बताते हुए इसे टफेस्ट करार दिया था. इसके बावजूद भी राजस्थान और कोटा (Kota) ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है.


IIT दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा 
रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट आवंटित की गई. इनमें आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 3764 विद्यार्थी इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं. आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल है. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं. राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है.


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने क्या बताया
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि, आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2 लाख 62,175 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए थे. इनमें से 1 लाख 55 हजार 538 विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी, इनमें से 40,712 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. इन योग्य विद्यार्थियों में 38,296 विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. इन विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 हजार 894 आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए च्वाइस भरी गई.
 
किस जोन से कितने आईआईटियन
आहूजा ने बताया कि इस वर्ष कुल आईआईटी में चयनित 16,635 विद्यार्थियों में सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली जोन के 3764, दूसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास जोन के 3301, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे जोन के 2922, चौथे पर आईआईटी कानपुर जोन के 2055, पांचवे पर आईआईटी भुवनेश्वर जोन के 1830, छठे पर आईआईटी रूडकी जोन के 1713 और सबसे कम सातवें नम्बर पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 1050 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए.
 
3310 छात्राएं बनेंगी आईआईटियन
आहूजा के अनुसार इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3310 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया जिसमें 34 छात्राएं प्रिप्रेटरी से आईआईटी पहुंचीं. कुल 3276 सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से आईआईटी सीटें आवंटित की गईं. इसके अतिरिक्त 13,325 विद्यार्थी जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटीयन बने. इनमें से 68 विद्यार्थी प्रिप्रेटरी से दाखिल हुए. प्रिप्रेटरी लिस्ट का अर्थ एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में आईआईटी की मिनिमम कटऑफ के अतिरिक्त अलग से प्रिप्रेटरी कटऑफ जारी कर शामिल किया जाता है ताकि इन वर्गों की सीटें खाली नहीं रहें.
 
तीसरी बार मिला मौका
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गत वर्षों के समान इस वर्ष 2022 में भी कोरोना के चलते विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड देने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया. ये ऐसे विद्यार्थी थे जो परीक्षा देने के दो अवसर उपलब्ध होने के बावजूद भी केवल एक बार ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सके थे. ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त अवसर जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने का दिया गया था. ऐसे कुल 11,924 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए हुए एडवांस्ड देने का अवसर मिला.


Rajasthan: पूरा हो रहा वरिष्ठ नागरिकों के तीर्थ यात्रा का सपना, जोधपुर से 561 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई ट्रेन, जानें खास व्यवस्था