IRCTC Trains Cancelled List Kota Rajasthan: पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway), भोपाल मण्डल के बीना-गुना सेक्शन के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नान-इंटरलॉकिंग तथा इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, जो कि बीना-गुना लाइन दोहरीकरण के लिए आवश्यक है. इस स्टेशनों पर दिंनाक 06 जनवरी से 21 जनवरी (15 दिन) तक प्री इंटरलॉकिंग / नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. कोटा-बीना मेमो को इस अवधि में पूर्ण निरस्त (Train cancel) किया गया है.
कोटा होकर जाने वाली इन गाडियों का मार्ग बदला-
1. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05, 12 एवं 19 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 13424 अजमेर- भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07, 14 एवं 21 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग कोटा-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बारां, गुना एवं अशोकनगर स्टेशन न जाकर वाया परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05, 12 एवं 19 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 एवं 14 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग कोटा-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बारां, छबरा गुगोर एवं गुना स्टेशन ना जाकर वाया परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना- मालखेड़ी होकर जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 07, 14 एवं 21 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 08 एवं 15 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग कोटा-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बारां एवं गुना स्टेशन ना जाकर वाया परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना- मालखेड़ी होकर जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05, 12 एवं 19 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार- कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09 एवं 16 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग कोटा-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बारां, गुना, अशोकनगर एवं मुंगावली स्टेशन न जाकर वाया परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना- मालखेड़ी होकर जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06, 13 एवं 20 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर- संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 08 एवं 15 जनवरी को प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग कोटा-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बारां, गुना, अशोकनगर एवं मुंगावली स्टेशन ना जाकर वाया परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना- मालखेड़ी होकर जाएगी.
ये गाडियां रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 11603 / 11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो दोनों दिशाओं में दिनांक 06 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण निरस्त रहेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है, लेकिन विकास के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को असुविधा ना हो, यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.