Kota News: कोटा में दुकान के सामने खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक लगी आग, जलकर हुआ खाक
Kota Fire Incident: किशोरपुरा थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग भभक गई. स्कूटर के पीछे का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया.
Rajasthan News: तेजी से शहर की सड़कों पर दौड रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) अब लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. इनमें आग लगने की घटनाएं तेजी से होने लगी हैं. नए के नए स्कूटर आग में जल जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा (Kota) में भी देखने को मिला जब एक नया स्कूटर दुकान के सामने खड़ा था, जिसमें अचानक आग लग गई और वह देखते ही देखते खाक हो गया. आग पर काबू पाने का प्रयास वहां मौजूद लोगों ने किया लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी.
पहले धुंआ निकला फिर लगी आग
कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में शनिवार अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग भभक गई. इसमें स्कूटर के पीछे का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
प्रत्यक्षदर्शी किशन भाटिया ने बताया कि उसकी दशहरा ग्राउण्ड में एलिवेटेड रोड पर मसाले की दुकान है. दुकान के पास ही प्रिंस की भी मसाले की दुकान है. प्रिंस दुकान पर आया तब उसने स्कूटर खड़ा किया था. दोपहर 12 बजे के करीब अचानक खड़े स्कूटर में कुछ आवाज आई और उसके बाद धुंआ उठने लग गया. देखते ही देखते आग भभक गई और स्कूटर का पिछला हिस्सा पूरा जलकर खाक हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया.
टल गया बड़ा हादसा
लोगों का कहना है कि जिस जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी वहां खाली जगह थी. वहां लोगों की आवाजाही कम थी. आग अगर शहर में लगती तो बडा हादसा हो सकता था. इससे पहले भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वालों को सावधान रहना चाहिए या उसकी समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए.