Kota Accident: कोटा के छावनी फ्लाईओवर पर एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार पवन कुमार, उसकी पत्नी मनभरबाई व मां सूरजा बाई की मौत के बाद उनके परिजन व समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद परिजन शुक्रवार को मुआवजा देने सहित अन्य सरकारी सहायता की मांग को लेकर विधायक चन्द्रकांता मेघवाल की अगुवाई में देर शाम तक धरने पर बैठे रहे. सरकारी नियमानुसार सहायता के आश्वासन के बाद परिजन माने. उधर, जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर हादसे के जिम्मेदार एम्बुलेंस चालक सुरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है.
मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठी थीं केशवरायपाटन विधायक
हादसे में बूंदी जिले के सारसला निवासी बाइक सवार पवन कुमार, उसकी पत्नी मनभर बाई की मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दम्पती के शव परिजनों को सौंप दिए थे. देर रात उपचार के दौरान पवन की मां सूरजा बाई ने भी दम तोड़ दिया था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया लेकिन सुबह परिजन व समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.
दोपहर में केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल भी धरने पर बैठ गईं. प्रशासन व पुलिस अधिकारी समझाइश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी. बाद में सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान करने के आश्वासन पर परिजन माने.
कोटा में मौत के फ्लाइओवर
विधायक मेघवाल ने कहा कि फ्लाईओवर पर हादसे होना कोटा के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के फ्लाईओवर बनाए गए हैं जहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं हैं. विधायक ने कहा कि निरंतर हादसे होना कोटा के लिए चुनौती भरी राह बन चुका है. एक माह में यह दूसरी घटना है. अब तक चार जनों की जान इन फ्लाइओवर की वजह से जा चुकी है. कोटा में फ्लाईओवर और विकास कार्य आमजन की जान लेने के लिए आमादा हैं. उन्होंने कहा कि हादसों को टाले जाने को लेकर प्रशासन इंतजाम करे.
शराब के नशे में दूसरी साइड जाकर मारी टक्कर
जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा के अधीन कार्यरत एम्बुलेंस चालक को निलंबित कर दिया. आदेश में लिखा कि चालक सुरेन्द्र सिंह ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर हादसा कारित किया. इससे दो महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई. पुलिस द्वारा चालक सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसे निलंबित किया जाता है.
बता दें कि कोटड़ी की तरफ से सुरेन्द्र सिंह तेज रफ्तार से एम्बुलेंस लेकर छावनी फ्लाईओवर पर चढ़ा था. उसका वाहन डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में बाइक को टक्कर मारते हुए फ्लाईओवर की दीवार पर जा चढ़ा. हादसे में मनभर बाई, सूरजाबाई व बच्ची नक्शू फ्लाईओवर से नीचे गिर गए जिसमें बच्ची को छोड़कर तीन की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
Watch: दिव्या मदेरणा से मिला दृष्टिहीन दिव्यांग, बोला- 'सच के लिए आवाज उठाने वाले को मैं...'