Kota News: कोटा शहर के रानपुर थाना इलाके के चित्तोडगढ़ हाईवे पर अनंतपुरा बंधा धर्मपुरा फोरलेन के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में जीप के पलट जाने के बाद दीवार से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज कोटा में किया जा रहा है. सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और टेंट लगाने का कार्य करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी हर संभव मदद की. 


काम पूरा होने पर लौट रहे थे अपने घर
डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि ये सभी लोग भोपाल में एक कार्यक्रम का टेंट लगाने गए थे वहां से काम पूरा होने पर लौट रहे थे. सुबह इनकी जीप कोटा से होकर लालसोट की और जा रही थी तभी अचानक ट्रक सामने आने या झपकी लगने से जीप चला रहा व्यक्ति हड़बड़ा गया और जीप सड़क के पास बनी दीवार से टकरा गई. इसके बाद कई घायल रोड पर आ गए. इसी दौरान अली मार्निंग यहां से निकल रही पुलिस जीप ने इन्हें देखा तो कंट्रोल रूम व एम्बुलेंस को सूचना दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. ये सभी लोग अपने घर लौट रहे थे.


सिर में चोट लगने से हुई मौत
पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि लालसोट (दौसा) के घाटा गांव के साहब सिंह, बना सिंह, लोकेश, सोनू, हरिकेश, विश्राम, मनभावन टेंट लगाने का कार्य करते हैं और अधिकांश समय साथ ही जाते हैं। ये सभी लोग दौसा के गिर्राज गुर्जर के टेंट हाउस में काम करते हैं. ये सभी लोग 27 मई को भोपाल के भेल में वाटरप्रूफ टेंट लगाने गए थे, वहां रुकने के बाद जब काम पूरा हो गया तो यह टेंट खोलकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी सुबह करीब 4.30 बजे ये हादसा हो गया जिसमें अधिकांश लोगों के चोटे आई हैं, तीन के सिर में गंभीर चोट हैं जिनकी मौत हो गई. घायल विश्राम ने बताया कि वह हरिकेश गुर्जर का भाई हैं.


इन लोगों कि हो गई मौत
लोकेश और सोनू भी इनके रिश्तेदार हैं. वहीं, मृतक साहेब सिंह और मनभावन, विश्राम के जीजा लगते हैं. बना सिंह भी भाई लगता है. मृतकों में दौसा निवासी सिकंदरा (22) साहब सिंह, लालसोट निवासी बन्ना लाल (36) और मनभावन गुर्जर (45) शामिल है. इधर, घायलों की शिनाख्त विश्राम (24), लोकेश (18), सोनू (19) और हरकेश (16) के रूप में हुई है. जिनका उपचार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: जानें- मेवाड़ के योद्धा बप्पा रावल का इतिहास, उन्हीं के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान का रावलपिंडी