Kota News: कोटा के अमित 7 दिन में 540 किमी दौड़ने का बनाएंगे कीर्तिमान, दिल्ली से शुरू की दौड़
रनिंग कोच अमित ने पिंक रन कोटा को सफल बनाने के लिए 29 जनवरी को इंडिया गेट, नई दिल्ली से अपनी लम्बी दौड़ प्रारंभ की. 5 फरवरी रविवार सुबह 9 बजे शहीद स्मारक कोटा पर इस सबसे लंबी दौड़ का समापन होगा.
Rajasthan News: युवाओं और महिलाओं को फिटनेस का संदेश देने के उद्देश्य से कोटा (Kota) में वैसे तो कई आयोजन हुए हैं. वहीं इस बार भी महिला दिवस (Women Day) के अवसर पर कोटा में महिलाओं की मैराथन होने जा रही है, लेकिन इस बार कोटा के अमित एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं. वह दिल्ली से कोटा तक 540 किलोमीटर दौड़कर इतिहास रचेंगे. युवा धावक और रनिंग कोच अमित चतुर्वेदी कड़ाके की सर्दी पड़ने के बावजूद नई दिल्ली से कोटा तक 7 दिन में 540 किमी दौड़ते हुए नया कीर्तिमान बना रहे हैं.
कोटा फिटनेस एवं रनर्स फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि रनिंग कोच अमित ने पिंक रन कोटा को सफल बनाने के लिए 29 जनवरी को इंडिया गेट, नई दिल्ली से अपनी लम्बी दौड़ प्रारंभ की. इसमें वे गुरूग्राम होते हुए धारूहेडा, निमराना, शाहपुरा, जयपुर से रोजाना 75-80 किमी पैदल दौड़ते हुए गुरूवार शाम को टोंक तक पहुंच गए हैं. जगह-जगह धावक उनके साथ दौड़कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं. 5 फरवरी रविवार सुबह 9 बजे शहीद स्मारक कोटा पर इस सबसे लंबी दौड़ का समापन होगा, जिसमें शहर के सैकड़ों धावक उनका सम्मान करेंगे.
5 मार्च को कोटा में दौड़ेंगे दो हजार धावक
फाउंडेशन की निदेशक अर्चना मूंदडा ने बताया कि स्वच्छ कोटा-स्वस्थ कोटा का संदेश देते हुए गत 5 जनवरी को शहर की 175 से अधिक महिलाओं ने 3.5 किमी की साड़ी रन में जबर्दस्त उत्साह दिखाया था. सेहत के लिए आगामी 5 मार्च को फाउंडेशन द्वारा कोटा शहर में नेशनल पिंक रन-2023 आयोजित की जा रही है. इसमें देश के विभिन्न शहरों व कस्बों से 2 हजार से अधिक महिला व पुरूष धावक कोटा पहुंचकर इसमें भाग लेंगे.