Bharat Jodo Yatra से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 4 घायल
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्कॉर्पियो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर लोट रहे भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार को 148 डी हाइवे पर ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 को गंभीर घायल अवस्था में बूंदी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर के पूर्व विधायक और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी और अन्य अधिकारी के साथ कांग्रेस नेता घायलों की कुशलक्षेम पूछने बूंदी हॉस्पिटल पहुंचे थे.
हादसे में स्कॉर्पियों का आगे का हिस्सा चकनाचूर
बसोली थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को हाइवे 148 डी सथूर नारायणपुर चौराहे के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो आगे से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार भीलवाड़ा हनुमान नगर धावल निवासी रामचंद्र पुत्र हुक्माराम मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जहाजपुर निवासी अनिल उपाध्याय (45) पुत्र मनोहर लाल, दुवाला निवासी हरलाल (54) पुत्र सूरजमल कीर, हंसराज (42) पुत्र बैजनाथ मीणा और रामसिंह (45) वर्ष पुत्र बद्रीलाल मीणा को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना में मृतक और उसके साथी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी है. मंगलवार को सभी जहाजपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कोटा आए थे. बुधवार को वापस लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी 148 डी हाइवे पर दुर्घनाग्रस्त हो गई.
घायलों को किया भीलवाड़ा रेफर
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर अपने घर लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने समूचे कोटा संभाग में मायूसी छा गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्काल राहत बचाव के लिए जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचने के आदेश दिए. कलेक्टर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और गंभीर घायलों के उपचार की जानकारी ली. कलेक्टर के निर्देश पर समूचा चिकित्सा महकमा और आला अधिकारी घायलों के उपचार में जुट गए. बाद में जहां गम्भीर घायलों को भीलवाड़ा में उपचार के लिए रेफर किया गया. वहीं मृतक रामचंद्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर और अन्य नेता जहाजपुर के लिए लेकर रवाना हो गए.