कोटा में मंदिर से हटाया शिवलिंग, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, एक गिरफ्तार
Kota News: कोटा के रामगंज मंडी कस्बे में एक मंदिर से शिवलिंग हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और दुकानें बंद कर दीं. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान में कोटा के रामगंज मंडी कस्बे में एक हिंदू मंदिर से 'शिवलिंग' हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक शिवलिंग 500 मीटर दूर एक जैन मंदिर के द्वार पर मिला.
एक जैन मंदिर के द्वार पर पड़ा मिला शिवलिंग
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना के सिलसिले में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. कोटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नरेंद्र पारिक ने बताया कि सरकारी चौराहे पर स्थित शिव मंदिर का शिवलिंग मंगलवार सुबह अपने स्थान पर नहीं मिलकर रामगंज मंडी कस्बे में करीब 500 मीटर दूर स्थित एक जैन मंदिर के द्वार पर पड़ा मिला.
डीएसपी ने बताया कि इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता चौराहे पर एकत्र हुए और व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. लोगों ने मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान स्थानीय निवासी पीरू गोस्वामी के रूप में हुई है. पारिक ने बताया कि आरोपी एक मनोरोगी है, जो इस तरह की हरकतें करता रहता है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कस्बे में स्थिति सामान्य हो गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र