Kota: दुल्हन के घर पहुंचने से पहले नशे में धुत बारातियों का उत्पात, दुकानदारों से की मारपीट, 8 गिरफ्तार
Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में एक बारात आई. लड़की का परिवार बारात के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था लेकिन बीच रास्ते कुछ ऐसी घटना हो गई जो पूरे शहर में चर्चा का विषय़ है.
Kota Crime News: कोटा (Kota) शहर में निकल रही एक बारात (Marriage Procession) में शराब के नशे में लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. किसी ने पत्थर फेंके तो किसी ने लात घूंसों से क्षेत्रवासियों की पिटाई कर दी जिससे कई लोगों को देर रात ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का कहना है कि सभी बरातियों ने शराब पी रखी थी जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालिता क्षेत्र में हुई है. बारातियों ने आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से मारपीट की. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर किया. इन लोगों ने करीब 10 से 15 मिनट तक जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों के साथ मारपीट भी की.
बारात में ज्यादातर लोग शराब के नशे में थे
स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने शराब पी रखी थी. महिलाएं भी शराब के नशे में बताई गई हैं. पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा ने बताया कि देर रात को ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शांति भंग में पाबंद किया है. इनमें दूल्हे के रिश्तेदार शामिल हैं. इस मामले में करीब 14-15 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है.
पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
मीणा ने बताया कि बारात में आए एक बच्चे द्वारा दुकान से कोई सामान चुरा लेने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल एमबीएस अस्पताल देर रात 12 बजे पहुंचे. व्यापारियों और घायलों से उन्होंने कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान गुंजल ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. गुंजल ने कहा, 'सभी व्यापारियों के साथ बहुत बेरहमी से मारपीट की गई है, मैं समझता हूं कि पुलिस का जितना जितना एक्शन होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है, लोग अभी भी भयभीत है. पुलिस का भय अपराधियों में से निकल गया है. कोटा की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.'
ये भी पढ़ें-
सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को अब इस मुद्दे पर घेरा, कहा- मैं तो पार्टी के बताए रास्ते पर...