Kota News: कोटा में लग्जरी बस चलाते-चलाते बस चालक और कंडकर तस्करी करने लगे, जिसके बाद इस मामले की भनक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को लगी तो उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. एक मुखबिर की सूचना पर पता चला कि दोनों साथ मिलकर बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा की चोरी कर रहे हैं. इसके बाद नारकोटिक्स की टीम ने बस को अपने कब्जे में ले लिये और अपने विभाग के कार्यालय ले गये. वहां बस की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
लग्जरी बस में सप्लाई करते थे अफीम और डोडा
कोटा उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने लोकल बस से लगभग एक करोड़ रुपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया. आरोपियों के पास से 59 किलो 620 ग्राम अफीम और 34 किलो 550 ग्राम डोडा चूरा बरामद करके बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उप आयुक्त कोटा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत विजय सिंह मीणा सहायक नारकोटिक्स, अधीक्षकगण के संयुक्त परिवेक्षण में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने 59 किलो 620 ग्राम अफीम के साथ 64 किलो 550 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. रामनिवास (63) पुत्र स्व. कांता प्रसाद (वाहन चालक), दीपक यादव (32) पुत्र स्व. नत्थू यादव (कंडक्टर), कमलेश पाटीदार (40) पुत्र हरिराम पाटीदार, गिरफ्तार किया गया. साथ ही टैवल्स बस को भी जब्त किया गया.
बस के अंदर 5 बैग में मिली 30 थैलियां
नारकोटिक्स टीम के उप कमिशनर विकास जोशी ने बताया कि हमारी टीम के अभिमन्यु शर्मा निरीक्षक को मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए निवारक दल द्वारा चेतक टोल प्लाजा निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ पर एक लग्जरी बस को चालक ड्राइवर परिचालक सहित कार्यालय केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ लाया गया. इस दौरान दूसरे निवारक दल ने मध्य प्रदेश के गांव मालखेड़ा में दबिश देकर एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया.
साथ ही, उन्होंने बताया कि बस की तलाशी करने पर चालक और परिचालक के पास से 5 बैग बरामद हुए, जिनमें 30 थैलियों में 59 किलो 600 ग्राम अफीम और दो कट्टों में 34 किलो 550 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बस को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल होने पर जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में आज BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन में भीड़ जुटाने के लिए स्टूडेंट्स को बुला रही बीजेपी?