Kota News Today: सेवा के क्षेत्र में कोटा युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां युवा आकर सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की बारीकियां सीख रहे हैं. हाड़ौती की अग्रणी सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन, पिछले 5 सालों से देश के बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यों में निशुल्क इंटर्नशिप करा रही है. 


कोटा शहर में देहदान और नेत्रदान को लेकर सराहनीय कार्य हो रहा है. संस्था भी इसके लिए दूर दराज के जरुरतमंद लोगों को रौशनी लौटा रही है. 2 माह के इंटर्नशिप कोर्स में व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, जन-जागरूकता के कार्यों के लिए रोडमैप तैयार किया जाता है.


इसके अलावा इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में पारस्परिक कौशल,संचार कौशल जैसे कई महत्तवपूर्ण कामों के साथ-साथ कई ऐसे बिंदुओं पर जानकारी दी जाती हैं, जो उनके अंदर आत्मविश्वास और नए कार्य को करने के लिए जोश जुनून के साथ करने के लिए प्रेरित करता है.


युवाओं को सामाजिक से जिम्मेदार बनाना उद्देश्य
शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्थान में हर साल इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल भी देहरादून के एक प्रसिद्ध कॉलेज के 10 छात्र-छात्राओं के अलावा हरियाणा की भी एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के चार छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यों में प्रबंधन और दक्षता हासिल करने के लिए पहुंचे हैं.


इस संबंध में इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि इस इंटर्नशिप को देने के पीछे संस्था का एक विशेष उद्देश्य है. इसके तहत हमारे आने वाले युवा, सामाजिक रूप से और अधिक जिम्मेदार बनें, इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. 


140 से ज्यादा युवा कर चुके हैं इंटर्नशिप
संस्था ने अपने सेवा कार्यों से बहुत ही कम समय में न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया हैं. संस्था के उत्कृष्ट कार्यों के क्षेत्र में बढ़ती प्रगति, सफलता और सामाजिक जागरूकता से जनचेतना बढ़ाने के कारण एक विशेष मुकाम हासिल किया है.


इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता गौड़ के मुताबिक, देश के कई कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने के लिए हमारे संस्थान में कोटा भेज रहे है. बीते सालों में यूपीईएस देहरादून, एलपीयू पंजाब, इग्नू यूनिवर्सिटी आदि के 140 से ज्यादा लोग छात्र-छात्राएं यहां से इंटर्नशिप करके अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: उदयपुर में इस दिन से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, राजस्थान से बड़ी संख्या में युवा लगाएंगे दौड़