Rajasthan News: मेला दशहरा 2023 के आयोजन के लिए नगर निगम, कोटा दक्षिण का प्रथम बैठक में ऐसा विवाद हुआ की आयुक्त चुटकी बजाते हुए वहां से चले गए और अपने साथ अधिकारियों को भी ले गए. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.


भाजपा के निगम पार्षदों ने आयुक्त द्वारा माफी मांगने पर ही बैठक में आने को कहा है. नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि जब तक आयुक्त माफी नहीं मांगते बैठक में नहीं जाएंगे. समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा के साथ सभी सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.


बैठक के प्रारम्भ में ही नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बैठक में मीडिया की उपस्थिति पर एतराज जाहिर करते हुए मीडिया को बैठक से बाहर जाने का आग्रह किया.


इस पर मेला समिति की अध्यक्ष मंजू मेहरा ने भी इस पर अपनी सहमति दी. इस निर्णय पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मिडिया के बैठक में मौजूद रहने से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दोनों निगमों की बोर्ड की बैठक में भी बैठक के दौरान मिडिया उपस्थित रहता है तो मेला समिति की बैठक में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.


आयुक्त का इस प्रकार बैठक से उठकर चले जाना जनप्रतिनिधियों का अपमान
राजवंशी ने यह भी कहा आप समिति की बैठक में ऐसे क्या गलत निर्णय लेने वाले हैं जिन्हें मिडिया से छुपाया जाना आवश्यक है. बैठक में लिए जाने वाले समस्त निर्णयों में पारदर्शिता होनी चाहिए इसलिये मीडिया के उपस्थित रहने से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इस पर आयुक्त भार्गव ने आपत्ति जताई तो नेता प्रतिपक्ष राजवंशी ने कहा कि मैं मेला समिति सदस्य हूं राज्य सरकार ने मुझे समिति सदस्य बनाया है.


समिति की बैठक में मुझे अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार है. आप मुझे बैठक में अपनी बात रखने से नहीं रोक सकते. इस पर आयुक्त भार्गव नाराज होकर गुस्से से लाल-पीले होकर चुटकी बजाते हुए अपने अधिकारियों को साथ लेकर बैठक से उठकर चले गए. आयुक्त की इस हरकत से नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी भी बैठक का बहिष्कार करके वहां से चले गए.


उपमहापौर सोनू कुरेशी का फोन आने पर राजवंशी ने कहा कि यदि आयुक्त अनुराग भार्गव अपने दुर्व्यवहार के लिए बैठक में माफी मांगे, उसके पश्चात ही अगली बैठक में भाग लेंगे. माफी नहीं मांगने की स्थिति में मेला समिति की आगामी बैठकों में भाग लेना संभव नहीं होगा. आयुक्त का इस प्रकार बैठक से उठकर चले जाना जनप्रतिनिधियों का अपमान है. किसी भी कीमत पर जनप्रतिनिधियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. 


पूरे मामले को मुख्य सचिव को भेजा 
नगर निगम कोटा दक्षिण की मेला समिति की बैठक में निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव (आरएएस) के गलत आचरण के संबंध में भाजपा पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी के नेतृत्व में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर कोटा के माध्यम से दिया गया. पूरे मामले को लेकर भाजपा के पार्षदों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है.


Rajasthan: भीलवाड़ा पीड़िता की पहचान उजागर करने का मामला गरमाया, राजेंद्र गुढ़ा और BJP सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें