Kota Crime News: कोटा की मंडाना थाना पुलिस ने चोरी के ट्रक को बरामद कर लिया है. मंडाना से चोरों ने ट्रक की चोरी की थी लेकिन कीचड़ में फंस जाने के कारण चोर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. चोरी का ट्रक वारदात वाली जगह से 40 किलोमीटर दूर ताथेड़ के पास बरामद हुआ. ट्रक के पहिए कीचड़ में फंस जाने की वजह से चोर नहीं निकाल सके और ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गए. ट्रक पर डीएपी खाद के कट्टे भरे हुए थे. चोरी के ट्रक से बरामद खाद की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है. बारिश के कीचड़ में ट्रक सड़क से नीचे उतरा हुआ था. टायर मिट्टी में फंस जाने के कारण चोर ट्रक को आगे नहीं ले जा सके. 


बरसात के कारण खाली नहीं हो सका था ट्रक
मंडाना पुलिस ने बताया कि फरियादी मुकेश निवासी अमरकुंआ थाना अनन्तपुरा ने 15 जुलाई को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि भाई का ट्रक चलाता है. 14 जुलाई को रेलवे माल गोदाम से डीएपी खाद के 440 कट्टे लोड कर मंडाना के लिए रवाना हुआ. रात साढ़े 8 बजे मंडाना पहुंचा. डीएपी खाद के कट्टे मांदलिया ट्रेडर्स की दुकान पर खाली होने थे. बरसात अधिक होने के कारण ट्रेडर्स मालिक ने माल खाली करने से मना कर दिया. उसने ट्रक को गोयल प्रोटींस के सामने फोरलेन पुलिया के नीचे खड़ा कर दिया और रात को 9 बजे घर आ गया. सुबह जाकर देखा तो मौके से ट्रक गायब था. अज्ञात बदमाश ट्रक चोरी करके ले गए. ट्रक पर 13 लाख का माल भरा हुआ था. 


Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश में हिंसा और तनाव का महौल चिंताजनक, पीएम मोदी से की ये अपील


40 किलोमीटर दूर मिला ट्रक, माल भी सुरक्षित
पुलिस ने मशक्कत कर ट्रक तो ढूंढ लिया लेकिन चोरों की तलाश जारी है. चोरों की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के  सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. बारिश होने के कारण टायर सड़क से नीचे मिट्टी में धंसे हुए थे. ट्रक के सही सलामत मिलने पर मालिक और ड्राइवर ने राहत की सांस ली. 


Ajmer News: भड़काऊ भाषण देने वाले गौहर चिश्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड, मुन्नवर को जमानत