Kota Crime News: कोटा (Kota) में एक छात्र द्वारा दूसरे को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं, जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र को पहले सिर में पत्थर मारा. फिर वह छात्र भागा तो पानी में गिर गया और बेहोश हो गया. उसके बाद मर्डर करने वाले छात्र ने उसे रस्सी से बांधा और उस पर पत्थर रख दिया, ताकी वो पानी से ऊपर नहीं आ सके. उसके बाद उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज कर 50 हजार की फिरोती मांगी.


दरअसल, कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की दूसरे छात्र ने हत्या कर दी और उसके शव को केबलनगर स्थित चट्टानेश्वर एनीकट में फेंक दिया. मृतक छात्र का फोन बंद आने पर परिजनों ने मंगलवार शाम महावीर नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने राउंटअप कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि बारां जिले के बोरदा निवासी सोहित मीणा (19) केशवपुरा सेक्टर चार में किराए का कमरा लेकर कृषि पर्यवेक्षक की तैयारी कर रहा था. 


मृतक के नम्बर से बहन को आया मैसेज
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मंगलवार दोपहर सोहित के पिता राजाराम ने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. इस पर उन्होंने उसके दोस्त को फोन किया. दोस्त ने भी अनभिज्ञता जाहिर की तो उन्होंने शाम को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्य दर्ज करवाई. इसके बाद रात 11.30 बजे सोहित की बहन से उसी के नम्बर से चैटिंग की गई, जिसमें कहा गया कि उसे 50 हजार रुपये की जरूरत है और ये पैसे किसी भी तरीके से उसके खाते में डलवा दो. इसके बाद फोन बंद हो गया. फिर पुलिस ने सोहित के फोन को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन आसपास ही आ रही थी. 


15 दिन पहले ही बदला था मकान
उन्होंने बताया कि पुलिस को उसे बंधक बनाने का शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला की सोहित ने 15 दिन पहले ही मकान बदला है. इसके बाद पुलिस ने पहले मकान में साथ रहने वाले बूंदी जिले के देई निवासी छात्र पीयूष राठौड़ को बुलाकर पूछताछ की. उसने बताया कि मंगलवार को 12.30 बजे मेरे साथ ही था और गांव जाने के लिए कह रहा था.


मृतक के सिर पर किया वार
पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ. इसके बाद आसपास सीसीटीवी  फुटेज देखें तो करीब 1 बजे सोहित पीयूष के साथ जाता दिखाई दिया. इस पर पुलिस पीयूष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस पूछताछ में पीयूष ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा हो गया था. तभी से उसकी हत्या की प्लानिंग कर ली थी. वह बाजार से रस्सी खरीदकर लाया और किसी बहाने से उसे चट्टानेश्वर महादेव ले गया, जहां पत्थर से उसके सिर पर वार करके उसे घायल कर दिया.


इसके बाद रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधे. इसके बाद उसी रस्सी में एक पत्थर बांधा और घसीटते हुए उसे एनीकट में फेंक दिया. उसने दोपहर 2 से 4 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बुधवार को आरोपी को साथ लेकर एनीकट से शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.


Rajasthan Elections: राहुल गांधी पर हमलावर हुए सतीश पूनियां, बोले- 'माधुरी दीक्षित की तरह 1 से 10 तक गिनती गिन कर...'