Kota Student's Suicide: कोटा में नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी (Suicide) कर ली. वह पिछले एक साल से कोटा में रह रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा काफी तनाव में थी. वह मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली थी. पुलिस ने छात्रा की मौत की पुष्टि की है. एएसआई राम सहाय ने बताया कि पहली नजर में तनाव के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. 

 

जवाहर नगर पुलिस थाना के एएसआई राम सहाय ने बताया कि कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा राशि जैन (19) कोटा के सागर की रहने वाली थी. हमें सूचना मिली तो तलवंडी हॉस्टल पहुंचे, जहां बच्ची पंखे से लटकी हुई थी. आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए थे, बच्ची को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया है. 
 
7 मई को नीट यूजी का था एग्जाम
बताया जा रहा है कि लड़की अक्सर बीमार रहती थी. 7 मई को उसका नीट-यूजी का एग्जाम भी था. जिसके चलते भी सुसाइड की संभावना जताई जा रही है, मृतक छात्रा का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. कोटा में खुदकुशी की बात करें तो हर साल यहां 12 से 15 स्टूूडेंट विभिन्न कारणों से सुसाइड करते हैं. कोटा में हर वर्ष डेढ लाख से अधिक बच्चे पढाई के लिए आते हैं. जिनमें से कुछ बच्चे तनाव में आकर सुसाइड कर लेते हैं. 14 जनवरी को यूपी निवासी अली राजा ने जहर खा लिया था. 15 जनवरी को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले युवक (22) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

 

19 जनवरी को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक स्टूडेंट ने सुसाइड का प्रयास किया.  29 जनवरी को विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की. 8 फरवरी को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लेडमार्क सिटी में रहने वाले बाड़मेर के छात्र (17) बाड़मेर ने खुदकुशी कर ली थी. 24 फरवरी को यूपी के बदायूं का रहने वाले 17 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जीवन जीला समाप्त की.  

 

ये भी पढ़ें-