Kota Suicide Case: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में सुसाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को फिर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड की घटना के बाद हड़कंप मच गया. पिछले एक महीने में चार छात्र सुसाइड कर चुके हैं. कुन्हाड़ी इलाके में कोचिंग छात्र के सुसाइड की 10 दिन में ये दूसरी और एक माह में तीसरी घटना है. इससे पहले एक अप्रैल को राजस्थान के हिंडौन सिटी निवासी 23 साल के देवेन्द्र सिंह, 18 अप्रैल को कोटा रेलवे कॉलोनी में 17 वर्षीय छात्रा, 23 अप्रैल को उड़ीसा निवासी आशीष रंजन (19) ने सुसाइड किया था.


मृतक के परिजनों को दी गई सूचना 


सोमवार को भी कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में लैंडमार्क सिटी में कोचिंग छात्र रणवीर ने सुसाइड कर लिया. कोचिंग जाने के लिए दोस्तों ने रूम का दरवाजा खटखटाया तो गेट नहीं खुला. काफी देर तक छात्र कमरे के बाहर नहीं निकला तो छात्रों ने पुलिस को सूचना दी. यहां पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़ा तो पंखे के सहारे छात्र फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. 


Bhilwara News: डूबने से हुई मौत के बाद बच्चों के शव को नमक में दबाया, सोचा फिर लौट आएंगी सांसें


बिहार निवासी था छात्र रणवीर सिंह


मामले की जांच कर रहे कुन्हाड़ी थाने सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय मृतक छात्र रणवीर सिंह बिहार का निवासी था. वह एक महीने पहले कोटा में पढ़ाई करने के लिए आया था. वो यहां कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. वो देर शाम को दोस्तों के साथ घूमने गया और फिर रूम में जाकर सो गया था. काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. दोस्त कोचिंग जाने के लिए उसके कमरे के दरवाजे को खटखटा रहा था.


छात्र रणवीर ने टॉवल से पंखे से फांसी लगा रखी थी. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.


एक महीने में 4 छात्रों ने मौत को गले लगाया 


कोरोना काल के बाद इस वर्ष शुरू हुए कोचिंग सेंटरो में देशभर से कोचिंग लेने के लिए छात्रों का कोटा पहुंचना शुरू हो गया है. वापस से शिक्षा नगरी गुलजार होने लगी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के हिंडौन सिटी के रहने वाला छात्र देवेंद्र सिंह (23) कोटा में रहकर एक निजी संस्थान में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रहा था. जिसने एक अप्रैल को सुसाइड कर लिया. जिसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.


ऐसे ही 18 अप्रैल को कोटा के रेलवे कॉलोनी में 17 वर्षीय छात्र लक्ष्मीराज ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली थी. इसी तरह 23 अप्रैल को छात्र आशीष रंजन (19 साल) निवासी उड़ीसा ने सुसाइड किया था, जो कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. आशीष लैंडमार्क सिटी इलाके में एक हॉस्टल में रह रहा था. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: राजस्थान में आज और कल होंगी 20 हजार शादियां, खरीदारी को लेकर कारोबारियों की बढ़ीं उम्मीदें