Kota Coaching Student Committed Suicide: साल 2023 शुरू होने के साथ ही अभी पहला माह भी नहीं गुजरा और एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. खबर कोटा से है जहां एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. बताय़ा जा रहा है कि कोचिंग स्टूडेंट पिछले एक महीने से कोचिंग भी नहीं जा रहा था. अब उसने अपने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौत के की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. लेकिन इस घटना से एक बार फिर कोटा में मौत का सिलसिला शुरू हो गया. इससे पहले साल  2022 में सर्वाधिक कोचिंग स्टूडेंटों ने ही मौत को गले लगाया था, जिसके अलग-अलग कारण सामने आए थे.

जुलाई 2022 में आया था कोटा


महावीर नगर थाने के एसआई अवधेश ने बताया कि जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा कोचिंग स्टूडेंट के फांसी लगाने की सूचना उसके मित्र तुषार ने दी थी. महावीर नगर के मकान नं. 4 जी 20 में जाकर देखा तो कोचिंग स्टूडेंट अली राजा जिसकी उम्र महज 17 वर्ष थी वह पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने उसे नीचे उतारा और चेक किया तो पता चला कि वह मर चुका था. उन्होंने कहा कि जानकारी निकालने पर पता चला कि यह छात्र जुलाई 2022 से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था.

एक महीने से नहीं जा रहा था कोचिंग


पुलिस ने आगे बताया कि अली राजा पिछले 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों को सूचना दी गई है. जिसके बाद वे मुम्बई से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि ये फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी से लटका हुआ पाया गया.


ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा में 2022 में सड़क हादसों में गई 111 लोगों की जान, इन कारणों से होते हैं ज्यादा एक्सीडेंट