Kota Suicide News: कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स के सुसाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक ने सुसाइड किया है. मृतक नूर मोहम्मद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वीरपुर का रहने वाला था. वह कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में पीजी में रहकर बीटेक कर रहा था. नूर मोहम्मद बीटेक की ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था, फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है. शव को विज्ञान नगर थाना पुलिस ने एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी कि यहां रहने वाले नूर मोहम्मद ने सुसाइड कर लिया. नूर मोहम्मद शाम के समय टिफिन मंगवाता था. 31 जनवरी को जिस मैस से उसका टिफिन आता था वह लडका टिफिन रखकर चला गया, दूसरे दिन फिर टिफिन आया तो पता चला की पहले वाली टिफिन रखा हुआ है. दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं थी, उसके बाद पुलिस को रात करीब 8 बजे सूचना दी, विज्ञान नगर पुलिस 4 एफ 5 विज्ञान नगर के मकान पर पहुंची तो वहां नूर मोहम्मद का दरवाजा तोड़ा गया और देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था. नूर मोहम्मद ने चादर से फांसी लगाई थी. उसके बाद शव को एमबीएस चिकित्सालय की मोचुर्री में रखवाया गया है.
कोटा में रहकर ऑनलाइन क्लास ले रहा था नूर
पुलिस ने बताया कि उनकी परिजनों से बात हो गई है वह रवाना हो गए हैं, जैसे ही परिजन आएंगे पोस्टमार्टम कराया जाएगा. नूर ने वर्तमान में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं ले रखा था. पैरंट्स ने बातचीत में बताया नूर का बीटेक में सिलेक्शन हो रखा है, चेन्नई में कॉलेज मिला हुआ है, कोटा में रहकर ऑनलाइन क्लास ले रहा था. यही बात उसने दोस्तों को भी बता रखी थी. सच्चाई के बारे में परिजनों के आने के बाद ही पता लगेगा. नूर ने साल 2016 से 19 तक कोटा के एक कोंचिंग से जेईई की पढ़ाई की थी. साल 2019 के बाद उसका कोटा में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं था. ऑनलाइन पढ़ाई की बात सामने आई है. परिजनों के आने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी.
वर्ष 2023 में हुए थे 29 सुसाइड
24 जनवरी को भी एक सुसाइड सामने आया था जिसमें यूपी के मुरादाबाद जिले का मोहम्मद जैद (18) पुत्र उस्मान, ने सुसाइड कर लिया था. वह कोटा में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. वहीं कुछ दिन पूर्व निहारिका ने सुसाइड कर लिया था. वह कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी. उसके भाई ने पढाई का डिप्रेशन होने की बात कही थी.
सुसाइड को रोकने के लिए सरकार की नई नीति की थी लागू
कोटा सहित देशभर में सुसाइड की घटनाओं को रोकने के लिए केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नई नीति लागू की है. ताकी सुसाइड को रोका जा सके और स्टूडेंटों को अच्छा माहौल मिल सके. शिकायतों के बाद इस पॉलिसी को लागू किया है, लेकिन नियम तो बने हुए हैं, उनकी पालन सख्ती से कराए जाने की आवश्यकता है. नई नीति को लेकर भी कोटा में थोड़ा विरोध हुआ था, बच्चों और अभिभावकों ने इस मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा में बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, शमशान पहुंचकर दी मुखाग्नि