NEET Aspirant Suicide: कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पिछले तीन दिन में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया था, जिसका बुधवार को ही पोस्टमार्टम कराया गया था. उसके बाद बुधवार रात को एक और नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सुसाइड कर लिया. कोटा में अब तक 27 कोचिंग स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं, जिसके विभिन्न कारण सामने आए हैं.
पुलिस ने बताया कि निशा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहनी वाली थी और महावीर नगर प्रथम इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी. सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है. परिजनों के कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि निशा कोटा में रहकर निजी कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी. पहले इन्द्रविहार इलाके में रहती थी लेकिन उसने 18 नवंबर को ही हॉस्टल बदलकर महावीर नगर प्रथम इलाके में रहने लगी थी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
छात्रा ने मौत को लगाया गले
हॉस्टल बदलने के दौरान उसके पिता भी साथ थे. निशा के पिता 6 दिन कोटा रुककर 23 नवंबर को वापस लौटे थे. देर रात भी निशा ने अपने पिता से फोन पर बात की थी. पिता ने फिर से फोन किया तो निशा ने नहीं उठाया जब हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी तो उन्होंने कमरे का गेट खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी.
तीन दिन में सुसाइड की दूसरी घटना
जिस हॉस्टल में निशा यादव रहने आई थी उसमें 19 कमरे हैं जिसमें से 12 गर्ल्स स्टूडेंट्स यहां रहती है. निशा के सुसाइड करने से सभी गुमसुम हो गए हैं और कोई बोल नहीं रहा है. पिछले तीन दिन में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. 27 नवंबर को पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. फोरिद भी नीट की तैयारी कर रहा था, जिसका बुधवार को ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा था. इस मामले में जिला कलक्टर ने भी संज्ञान लेते हुए कोचिंग संस्थान को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: मतदान के बाद जोधपुर में हुई बड़ी गड़बड़ी, वोटिंग के अगले दिन से गायब है EVM का कंट्रोलर