Kota Student Suicide: कांग्रेस MLA ने की कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगाए गंभीर आरोप
कोटा में छात्रों की खुदकुशी मामले पर कांग्रेस विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अधिकारी कोटो पोस्टिंग अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए करते हैं.
![Kota Student Suicide: कांग्रेस MLA ने की कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगाए गंभीर आरोप Kota Students Suicide Cases Congress MLA Bharat Singh Kundanpur demands action against Kota coaching institutes Kota Student Suicide: कांग्रेस MLA ने की कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/d76ec19f6a93ca3c00e8f7671f3784561671020610201211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Student Suicide: कोटा में तीन छात्रों की खुदकुशी मामले पर पूर्व मंत्री और सांगोद से कांग्रेस विधायक (Congress MLA from Sangod) भरत सिंह कुंदनपुर (Bharat Singh Kundanpur) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कोचिंग संस्थानों का राजनीतिक रसूख काफी मजबूत है और प्रशासन भी प्रभावित होता दिख रहा है. उन्होंने कोटा जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि कोचिंग संस्थानों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए अधिकारी पोस्टिंग करवाते हैं.
कांग्रेस विधायक ने उठाए कोटा में छात्रों की खुदकुशी के सवाल
कांग्रेस विधायक ने पुलिस से कोचिंग संस्थानों की भूमिका की जांच करने और खुदकुशी मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. कुंदनपुर ने पत्र में कहा है कि कोटा देश भर में कोचिंग क्लासेस के लिए जाना जाता है. विभिन्न राज्यों से छात्र बड़ी संख्या में कोटा आते हैं. कोटा शहर हब बन गया है और कोचिंग फायदे का कारोबार हो गया है. अच्छे नतीजे देने की होड़ में कोचिंग संस्थान छात्रों पर पड़ने वाले भारी दबाव का कारण बन गए हैं. छात्रों की खुदकुशी करने का एक कारण पढ़ाई का दबाव भी है.
पुलिस से की केस दर्ज करने और जिम्मेदारी तय करने की मांग
कुंदनपुर ने कहा कि एक छात्र की खुदकुशी के बाद पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करती है और कोचिंग संस्थान की कोई जिम्मेदारी तय नहीं होती है. विधायक भरत सिंह कुंदनपुर अवैध खनन जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खनन मंत्री को बर्खास्त करने और आरोपी बनाने की मांग की थी. नीट और जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के दो छात्रों ने कोटा में बीते सोमवार को खुदकुशी कर ली थी. मध्य प्रदेश निवासी तीसरे छात्र का शव हॉस्टल से बरामद हुआ था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)