Kota Coaching Student Suicide: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला प्रशासन हॉस्टल एसोसिएशन और विभिन्न संस्थाएं लगातार छात्रों के सुसाइड रोकने की कोशिश कर रही हैं. इसके बावजूद, कोचिंग स्टूडेंट फंदे पर झूल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार (15 फरवरी) को देखने को मिला, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से कोचिंग छात्र को आत्महत्या से रोक लिया गया. कोटा के जवाहरनगर थाना पुलिस को कोचिंग छात्र की तरफ से सुसाइड का प्रयास करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोचिंग छात्र को आत्महत्या करने से रोककर सुसाइड की टेंडेंसी से बाहर निकाला.


पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि कोटा शहर में प्रसिद्ध शिक्षण और कोचिंग संस्थान स्थित हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारत को कोने कोने के छात्र पढ़ने के लिए कोटा आते हैं, जिस कारण कोटा शहर एक प्रमुख शिक्षा हब है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण अंश है. कोटा शहर पुलिस कोचिंग छात्रों की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है. इसी क्रम में कोटा पुलिस की तरफ से एक कोचिंग छात्र को सुसाइड करने से बचा लिया गया.


छात्र नहीं खोल रहा था दरवाजा


एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना को सूचना मिली कि शहडोल मध्य प्रदेश निवासी एक 19 वर्षीय कोचिंग छात्र, जो पिछले एक साल से महावीर नगर प्रथम में रह रहा है. उसने एक कोचिंग से जुलाई 2023 तक जेईई की कोचिंग की थी, उसके बाद से यहीं तयारी कर रहा है. ये छात्र अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. सूचना मिलते ही जवाहर नगर के थानाधिकारी वासुदेव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंच कर उन्होंने छात्र को समझाया और गेट खोलने को कहा. गेट खोलने के बाद छात्र की काउंसलिंग की गई और इस तरह कोचिंग छात्र की जिंदगी बचाई गई. 


पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने अपील की कि परिजन अपने बच्चों से निरंतर संपर्क बनाए रखें. तथा साथ-साथ संबंधित कोचिंग संस्थानों और होस्टल संचालक से संपर्क में रहें. अपने बच्चों पर पूर्ण विश्वास रखें और अपने बच्चों की किसी दूसरे बच्चों से तुलना न करें. बच्चे के स्वभाव में आये परिवर्तन पर नजर रखें. कोई भी बच्चा अगर पढ़ाई के दबाव में हो तो अपने माता-पिता से या पुलिस से अपने मन की बात बताये. अगर कोई बच्चा पढ़ाई के दबाव में हो तो ना तो घर छोड़कर कहीं जाये और ना ही कोई गलत कदम उठाने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पत्नी की हत्या कर हाथ पैर तोड़ गड्ढे में गाड़ा, फिर रोज वहीं जाकर बहाता था आंसू, चौंकाने वाला खुलासा