Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, अब संडे को मनाया जाएगा फन डे
Rajasthan News: कोटा में लगातार हुए सुसाइड को रोकने के लिए सरकार के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से संडे को होने वाले पेपर पर रोक लगा दी गई है. कोचिंग पर सख्ती बरती जाएगी.
![Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, अब संडे को मनाया जाएगा फन डे Kota suicide students district administration step Sunday will be celebrated as Fun Day Rajasthan ANN Rajasthan News: कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, अब संडे को मनाया जाएगा फन डे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/095f390ae7ccd3b53b68c6cd412e20941693720118809764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान में कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड को रोकने के लिए सरकार के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से संडे को होने वाले पेपर पर रोक लगा दी है. यदि पेपर होते पाए गए तो संबंधित कोचिंग पर सख्ती की जाएगी. ये ही नहीं संडे को फन डे के रूप में मनाए जाने के लिए कई कार्यक्रम अलग- अलग संस्थाएं आयोजित कर रही है.
सुबह से लेकर शाम तक आज होगी केवल मस्ती और मनोरंजन
कोटा हॉस्टल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि आज का दिन फन डे के रूप में मनाए जाने के लिए करीब ती से चार हजार बच्चों से सम्पर्क कर उनकी हॉबी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, कोई खेल रहा है तो कोई मुवी के लिए कह रहा है तो किसी ने अपने कला और मनोरंजन की फरमाइश की है, ऐसे में सभी को तनाव से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है.
किसी ने वोटिंग का मजा लिया तो किसी ने जॉय टेन का
संडे को वीकली टेस्ट नहीं होने से कई स्टूडेंट के चेहरे पर खुशी है तो कई स्टूडेंट का कहना है कि संडे को टेस्ट होगा तभी परफोरमेंस का पता चलेगा. ऐसे में जो बच्चें अच्छा स्कोर कर रहे हैं उनके साथ समस्या खड़ी हो जाएगी. हालांकि फिलहाल जिला कलक्टर के आदेशों की पालना की जा रही है, 4 सितम्बर को इस सम्बंध में एक बडी बैठक भी आयोजित होने जा रही है, जिसके बाद और भी कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं, लेकिन संडे को फन डे के रूप में स्टूडेंट इंजोय कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)