Kota News: कोटा (Kota) में कोचिंग स्टूडेंट्स (Coaching Class) की खुदकुशी (Suicide) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते पांच दिन में तीन कोचिंग छात्रों ने मौत को गले लगा लिया. कोटा में शुक्रवार को रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक और कोचिंग छात्र ने खुदकुशी कर ली. यह छात्र कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित लैंडमार्क सिटी में रह रहा था. छात्र ने करीब 9 बजे हॉस्टल के रूम में फंदा लगा लिया.

थानाधिकारी गंगा सहाय के मुताबिक मृतक छात्र (17) बिहार के पटना का रहने वाला था और कोटा में एक साल पहले ही आया था. वह नीट की तैयारी के साथ 12वीं पढ़ाई भी कर रहा था. स्टूडेंट के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पढ़ाई से तनाव होने की बात लिखी है. उसका शव एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया गया है और परिजनों को सूचना कर दी गई है. कुन्हाडी थाने में एक दिन पहले ही यूपी के बुंदेलखंड के छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. वह चार बहनों का एकलौता भाई थी. 

बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान
उधर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फतिमा और सदस्य अरूण भार्गव पोस्टमार्टम रूप पहुंचे और कोचिंग स्टूडेंट्स की हो रही मौत पर संज्ञान लेकर प्रशासन से बात की. उनसे यह कहा कि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो ऐसे प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत के बाद ना तो कोचिंग का कोई प्रतिनिधि था और ना ही कोई हॉस्टल का प्रतिनिधि पहुंचा. ये मानवता को शर्मसार करता है. इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.


पांच महीने में 9 स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी
वर्ष 2023 में सबसे अधिक सुसाइड केस देखने को मिल रहे हैं.  अब तक इन पांच महीने में 9 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है. जनवरी महीने में यूपी के दो लड़कों ने खुदकुशी कर ली जबकि बिहार के एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद फरवरी में एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. वह बाड़मेर की रहने वाली थी. इसके बाद 24 फरवरी में ही यूपी के बदायूं के रहने वाले एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. 26 अप्रेैल को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. उसने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाई थी. वह एमपी की रहने वाली थी. इसके बाद मई महीने में ही बेंगलुरु के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. वह एक दिन पहले ही नीट की परीक्षा देकर आया था. उसकी मौत के दो दिन बाद 11 मई को बुंदेलखंड के रहने वाले छात्र ने 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: NCR से अलग होने का भरतपुरवासी कर रहे इंतजार, कैसे बढ़ती गई लोगों की परेशानियां?