Kota to Junakheda Train: कोटा से जूनाखेड़ा के लिए अब यात्रियों को बडी सौगात मिली है. आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर जूनाखेड़ा को वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं  विधायक, झालरापाटन की वर्चुअल उपस्थिति में यह रेल सेवा की सौगात मिली. ट्रेन नंबर 05837/05838 कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा सवारी गाड़ी का जूनाखेड़ा तक विस्तारीकरण का शुभारंभ लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा झालरापाटन रेलवे स्टेशन पर किया गया.


स्वतंत्रता दिवस से चलेगी नियमित


अब तक यात्रियों के लिए यह रेल सेवा झालावाड़ सिटी तक थी जिसको विस्तारित कर जूनाखेड़ा तक किया गया है. झालरापाटन से जूनाखेड़ा को जाने सवारी गाड़ी 14 अगस्त को दुष्यंत सिंह सांसद लोक सभा, झालावाड़-बारां, मंडल रेल प्रबंधक कोटा पंकज शर्मा एवं अन्य गणमान्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. कोटा-जूनाखेड़ा-कोटा के मध्य प्रतिदिन गाड़ी संख्या 05838/05837 पैसेंजर ट्रेन सेवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नियमित रूप से चलेगी.


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 537 मरीज


10 कोच की होगी ट्रेन


इस पैसेंजर में कुल 10 कोच होंगे गाड़ी संख्या 05838 कोटा से प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 09:40 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 05837 जूनाखेड़ा से प्रतिदिन सुबह 10. 05 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:55 बजे कोटा आएगी. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी की समय सारणी जारी कर दी गई है जिसे आनलाइन माध्यम से भी यात्रियों द्वारा देखा जा सकता है. आज के इस उद्घाटन के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राघवेन्द्र सारस्वत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) एकता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर आर.आर मीना, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) हरीश रंजन, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टी.आर. ओ.) अजय पाठक, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री एम.एस. मीना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(फ्रेट) प्रेम सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे.


Jodhpur: एम्स जोधपुर आज करेगा 'एंटीबायोटिक्स रेसिस्टेंस' जागरूकता मार्च का करेगा आयोजन, जानें डिटेल