कोटा संभाग को दो इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है. दोनों स्टेडियम का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है. स्टेडियम बन जाने से कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा. साल 2022 के अंत तक दोनों इंडोर स्टेडियम तैयार हो जाएंगे. एक स्टेडियम नयापुरा जेके पैवेलियन खेल मैदान के पास बन रहा है. जेके पैवेलियन के पास बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का काम दिसंबर तक पूरा होगा. इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग, वुशू, जूड़ो, ताइक्वांडो, शतरंज, कैरम, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी और स्कवैश की सुविधा मिलेगी.


कोटा संभाग में राष्ट्रीय खेलों को मिलेगा बढ़ावा


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले कॉम्पलेक्स पर 19 करोड़ खर्च होंगे. पार्किंग की सुविधा के अलावा ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर दर्शक दीर्घा होगी. दो प्लेयर रेस्ट हाउस में 16 कमरे खिलाड़ियों को ठहरने के लिए होंगे. दूसरा स्टेडियम गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल मैदान पर स्पोर्ट्स फैसेलिटी सेंटर कहलाएगा. स्पोर्ट्स फैसेलिटी सेंटर का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल परिसर में स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर पर लगभग 4 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च होंगे.


Kota News: महंगाई के चलते रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले हाइट की गई छोटी, अब होगी इतने फीट


दो इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलनेवाली है


सेंटर में दो बैडमिंटन कोर्ट, दो बास्केटबॉल कोर्ट होंगे. लॉन टेनिस के खिलाड़ियों का अलग मैदान होगा. अभी वॉलीबॉल का मैदान तैयार किया जा रहा है. मल्टीपरपज हॉल में इनडोर गतिविधियां की जा सकेंगी. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी. हर हॉल में चेंजिंग रूम और लॉकर की सुविधा मिलेगी. पहले हॉल में ताइक्वांडो के दो कोर्ट, जूडो के दो कोर्ट, 2 बॉक्सिंग रिंग, दो कबड्डी रिंग, वुशू के दो कोर्ट, 3 चेंजिंग रूम व लॉकर, 3 स्टोर रूम होंगे. दूसरे हॉल में  वॉलीबॉल के दो कोर्ट, बास्केटबॉल के दो कोर्ट, बैडमिंटन के 8 कोर्ट, दो चैंजिंग रूम और लॉकर रहेंगे.


तीसरे हॉल में टेबल टेनिस की 8 टेबल, सिंगल व डबल स्कवैश के एक-एक कोर्ट, 4 चेंजिंग रूम और लॉकर की सुविधा मिलेगी. राष्ट्रीय खेलों को ध्यान में रखते हुए ही दोनों बनाए गए हैं. स्टेडियम के बन जाने से 1800 खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास की जगह और सुविधा मिल सकेगी और कोटा में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी. कोटा से वूशु, बॉक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी में अच्छे खिलाड़ी निकले हैं. 


Rajasthan Kukdi Pratha: भीलवाड़ा में वर्जिनिटी टेस्ट में फेल हुई दुल्हन तो ससुराल वालों ने छोड़ा, 10 लाख का जुर्माना भी लगाया