Rajasthan News: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसियों में आपसी विवाद हो गया. विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने देर रात को घर में एक 70 वर्षीय महिला धापू बाई पत्नी प्रभु लाल खटीक को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना का कारण पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. मारपीट के दौरान घर में बुजुर्ग महिला के साथ उसके छोटे बेटे की बहू थी. मृतक महिला का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
छोटे बेटे के साथ रहती थी महिला
पुलिस के अनुसार मृतका धापू बाई के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा नाथूलाल खटीक अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता है और छोटा बेटा महेंद्र कुमार खटीक की जॉब विजय नगर अजमेर में होने से वह सप्ताह में एक बार कोटा के लिए अप-डाउन करता है. उसकी पत्नी और बच्चे मां के साथ ही रहते हैं. रात को महिला धापू बाई और उसकी बहू घर में अकेली थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली सिमरन सामरिया और रेखा सामरिया घर पर लाठियां लेकर आई और दोनों ने महिलाओं के साथ लात घुसे और लाठियों से मारपीट कर दी. जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बहू को भी कई जगह गंभीर चोटे आई हैं. घटना की जानकारी पर बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोपहर में भी हुई थी लड़ाई
मृतका के बेटे महेंद्र ने बताया कि कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते दोपहर में भी मनभर बाई और उसकी दोनों बेटियों रेखा और सिमरन सामरिया ने झगड़ा किया था. जिसकी रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से रात को इन महिलाओं ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित मृतका के बेटे महेंद्र ने बताया कि वह कार लेकर सुबह विजयनगर से कोटा की ओर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी कार पलटी खा गई थी. कार को रास्ते में ही छोड़ कर घर पर पहुंचा,तब सुबह हुए विवाद का पता चला. दोपहर को कार लेने के लिए वापस गया इसी दौरान शाम को महिलाओं ने फिर से घर में घुसकर हमला किया.
अवैध संबंधों का मामला आया सामने
उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बुजुर्ग महिला धापू बाई के छोटे बेटे महेंद्र का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक लगने पर दोनों सास बहू ने सुबह लड़की के घर पर जाकर मारपीट की. जिसके बाद शाम को मनभर बाई और उसकी दोनों बेटियां सिमरन सामरिया और रेखा सामरिया ने बुजुर्ग महिला और उसकी बहू के साथ मारपीट की. जिसमें बुजुर्ग महिला के सिर और अन्य जगह गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर नामजद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.