Rajasthan News: कोटा में सोमवार सुबह बोरिंग मशीन में करंट फैलने और आग लगने की घटना से आसपास दहशत फैल गई. घटना में खलासी और चालक की मौत हो गई है. कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सीमलिया थाने के पुराना पांचड़ा गांव का यह मामला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों खलासी और चालक के शवों को गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है.
बोरिंग करने के दौरा लगा करेंट
सीमलिया थाना पुलिस ने बताया कि बोरिंग करने के लिए ये लोग गए थे और सड़क किनारे थोड़ा नीचे उतर कर बोरिंग मशीन को खड़ा कर रहे थे. इस दौरान मशीन के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार मशीन से टच हो गई. इससे तार टूट गया और मशीन में करंट फैल गया. इस दौरान खलासी नीचे उतर रहा था, जैसे ही उसने फाटक को खोलने के लिए कुंदा पकड़ा उसे करेंट लगने लगा. साथ ही उसके शरीर में करंट फैल गया और वह झुलसने लगा. उसको बचाने के लिए चालक भी गया और वह भी झुलस गया.
अन्य लोग भी थे सवार
प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ड्राइवर और उसका सह चालक करंट की चपेट में आने से 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस गए थे. इस बोरिंग मशीन पर अन्य लोगों के भी सवार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन वह पहले ही नीचे उतर गए थे. यह बोरिंग मशीन झालावाड़ निवासी उस्मान भाई की है, मृतकों की पहचान झालावाड़ जिले के चौथ्याखेड़ी गांव निवासी कमलेश और चितौड़गढ़ जिले का निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है. दोनों मृतकों की उम्र 35 साल के आसपास है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत-सचिन पायलट की अनबन पर राहुल गांधी बोले- 'दोनों ही नेता...'