Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) के अनंतपुरा (Anantpura) इलाके में मंगलवार को दो मंजिला बिल्डिंग अचानक से भरभरा कर गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति दब गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि दो मंजिला बिल्डिंग गिरी है. रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है और घायल को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया. वहीं शहर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पास वाली बिल्डिंग का काम चल रहा था संभव है उसी के कारण यह गिरी होगी, लेकिन यह जांच का विषय है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. नगर निगम (Municipal Corporation) की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वहां बिल्डिंग के मलबे से चौकीदारी कर रहे जगदीश को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज करवाया गया, इलाज के दौरान लेकिन उसकी मौत हो गई. निगम की रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. पूरा मलबा हटाए जाने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की और भी कोई मलबे में दबा है या नहीं.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. साथ ही एहतियातन उस बिल्डिंग के पास वाले मकान को भी खाली करवाया गया. बताया जा रहा है कि, यह हादसा अनंतपुर इलाके में कान्हा मैरिज गार्डन के पीछे दीनदयाल नगर में हुआ. राहत की बात यह रही की प्रशासनिक अधिकारी और बचाव दल तुरंत ही मौके पर पहुंच गए. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर और एसपी सहित स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि ये हादसा किस कारण हुआ.