Rajasthan: कोटा में नहाने गए दो दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Kota Police : स्कूल में छुट्टी होने के कारण दोनों किशोर खेलते हुए यहां तक आ गए. यहां पर कपड़े उतारकर नहाने लगे. इसी दौरान हादसा हो गया. दो स्कूली छात्रों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया.
Rajasthan News: कोटा के रानपुर (Ranpur) थाना क्षेत्र के रानपुर स्थित देव नारायण योजना के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गाय-भैसों के पानी पीने की खदान में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई हैं. जैसे ही इसकी सूचना मिली, लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूल में छुट्टी होने के कारण दोनों किशोर खेलते हुए यहां तक आ गए. यहां पर कपड़े उतारकर नहाने लगे. इसी दौरान हादसा हो गया.
कोटा के देवनारायण योजना के पास खदान में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. दोनों किशोरों के शवों को निगम की गौताखोर टीम ने निकाल लिया और न्यू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. हादसे के बाद दोनों किशोरों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हैं.
कपड़े और चप्पल देख हुआ शक
निगम गाताखोर आसिफ ने बताया कि दो किशोर देवनारायण आवासीय योजना के पास गहरी खदान में नहाने गए थे. बताया जा रहा है कि इसी खदान में गाय भैंसों भी पानी पिलाया जाता है. दोनों यहां नहाने लग गए, इसी दौरान एक किशोर को डूबते देख दूसरे ने बचाने की कोशिश की. इसमें वह भी डूब गया. दोनों के कपड़े व चम्पल खदान के पास होने से लोगों को किसी के डूबने की आशंका हुई. इसके बाद निगम की गोताखोर टीम को सूचना दी गई.
20 मिनट तक चला रेस्क्यू अभियान
निगम गोताखोर की टीम ने 20 मिनट के रेस्क्यू अभियान में दोनों शवों को बाहर निकाल लिया. मृतक हंसराज गुर्जर (15) व शैतान गुर्जर (14) निवासी देवनारायण योजना के रूप में दोनो किशोरों की पहचान हुई है. घटना शाम 6 बजे के आसपास की है. शवो को साढ़े 8 बजे करीब खदान से बाहर निकाला गया. रानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan: बैसाखी पर CM गहलोत फैसला- गुरु नानकदेव सिख वेलफेयर बोर्ड के गठन को दी मंजूरी