Rajasthan News: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासनमंत्री शांति धारीवाल ने आज कोटा में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने काफिला छोड़ कांग्रेस कार्यकर्ता के घर शादी समारोह में शरीक होने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर निकल पड़े. एक्टिवा पर यूडीएच मंत्री को सवार होता देख कार्यकर्ताओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. लाडपुरा से विक्रम चौक तक व्यापारी एवं क्षेत्रवासी भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को देखने के लिए अपने दुकानों, मकानों से बाहर निकल आए. वहीं जिस एक्टिवा पर धारीवाल बैठे थे उसे चलाने वाले कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में कहीं ना कहीं नियमों का हलवा देने वाले ही नियमों को तोड़ते नजर आए.
 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना 106 नए केस मिले, 948 हुए एक्टिव मरीज


यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आज कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने स्टेशन क्षेत्र पहुंचे. धारीवाल बीते दिनों करंट से हादसे का शिकार हुए दिवंगत सोनू मीणा के आवास पर पहुंचे और परिवारजनों के समक्ष संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके बाद मंत्री धारीवाल ने स्टेशन पर ऐतिहासिक सुभाष लाइब्रेरी के चल रहे रिनोवेशन के कार्य का जायजा लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए.


कोटा को पर्यटन सिटी बनाने के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न प्रोजेक्ट


कोटा को पर्यटन सिटी बनाने के लिए चलाए जा रहे हैं. इन प्रोजेक्टों का मंत्री धारीवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. किशोर सागर तालाब में घोड़े स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे हैं प्लेटफार्म कार्य की भी उन्होंने समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही रेगिस्तान का हेरिटेज कहलाने वाली सालिम सिंह की निमार्णाधीन हवेली का भी यूडीएच मंत्री ने न्यास अधिकारियों एवं आर्किटेक्ट के साथ पहुंच कर जायजा लिया.


रामपुरा बाजार को हेरिटेज लुक दिए जाने को लेकर आर्किटेक्ट से की चर्चा


आज मंत्री शांति धारीवाल परकोटा क्षेत्र के बाजारों में भी न्यास अधिकारियों के साथ पहुंचे. रामपुरा बाजार को हेरिटेज लुक दिए जाने को लेकर मौके पर ही अधिकारियों एवं आर्किटेक्ट से चर्चा की साथ ही रामपुरा क्षेत्र मैं निर्माणधीन चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया. रामपुरा मुक्तिधाम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए स्वरूप में बनाने के निर्देश दिए. रिवर फ्रंट के निर्माण के चलते वैकल्पिक मुक्तिधाम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी यूडीएच मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया.



ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: उदयपुर में आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, रात आठ बजे तक रहेगी छूट