Kota News: विद्या भारती से संबद्ध स्वामी विवेकानंद विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने से संसार को भारत की संस्कृति दिखाने का अवसर मिला है. वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रयासों से विश्व भर में भारत का योग भारतीय विद्या के रूप में प्रसारित हुआ है.


मेघवाल ने कहा कि देश आजाद हुआ लेकिन भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की गई. हमें आत्मगौरव का बोध कराने वाली बातों को हटा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कस्तूरीरंगन कमेटी (Kastoori Rangan Committee) ने भारतीय दर्शन को विश्व पटल पर ले जाने की सिफारिश की. अब मातृभाषा के विषय को आगे बढ़ाया जा रहा है.


आज भारतीय दर्शन पूरे विश्व में जा रहा है: मेघवाल


मंत्री मेघवाल ने कहा कि हम आदि और अनादि काल से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचते रहे हैं. हमारे ऋषि-मुनियों ने कहा है कि सूर्य हमें एनर्जी दे सकता है और चंद्रमा डिप्रेशन को खत्म कर सकता है. लोग पहले इसका मजाक बनाते थे लेकिन आज भारतीय दर्शन पूरे विश्व में जा रहा है. सूर्य तेज देता है तो उसे नमस्कार करने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsava) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विश्वगुरु बनने की मजबूत नींव रखी है. भारत शिक्षा के माध्यम से ही विश्व गुरु बनेगा.




 
चंदा को 'मामा' कहने का है वैज्ञानिक आधार है: मेघवाल


केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति विज्ञान पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हम चंदा को मामा कहते हैं तो लोग इसका मजाक उड़ाते हैं. लेकिन इसके पीछे भी वैज्ञानिक धारणाएं हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी स्त्री के लिए अपने घर की परिधि के बाहर उसका भाई सबसे नजदीक होता है, इसलिए बच्चे उसे मामा कहते हैं. इसी प्रकार यह पृथ्वी हमारी मां है और चंद्रमा इस के सबसे निकट का ग्रह है. इसीलिए चंद्रमा को भी मामा कहा जाता है.
 
मलखंभ पर दी हैरत अंगेज प्रस्तुतियां


वहीं कार्यक्रम के दौरान नन्हे बालक-बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. बच्चों ने 'कागज की गुड़िया...' गीत पर नाटक की प्रस्तुति दी. वहीं खेलो इंडिया (Khelo India) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने मलखंब पर हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देकर सभी को अचंभित कर दिया.




ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे पर अभद्र टिप्पणी करके फंसे हनुमान बेनीवाल, BJP ने दर्ज कराई शिकायत