Aadhaar Card: 'अरे भाई मैं तो आधार हूं', कोटा में कठपुतलियों के जरिए अनूठा जागरुकता अभियान
जागरूकता के लिए कठपुतलियों की मदद ली गई है. स्नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पपेट शो का आयोजन किया जा रहा है.
कोटा (Kota) में मतदाताओं (Voters) को जागरुक करने के लिए निवार्चन विभाग (Election Department) ने अनोखी पहल शुरू की है. निवार्चन विभाग कठपुतलियों के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती का संदेश फैला रहा है. कठपुतलियां कह रही हैं, अरे भाई मैं तो आधार (Aadhaar) हूं, अब मुझसे जुड़े बगैर तुम नहीं रह सकते हो, आधार को वोटर आईडी (Voter ID) से नहीं जोड़ा गया तो परेशान हो जाओगे." लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए निर्वाचन विभाग अन्य संसाधानों का इस्तेमाल भी कर रहा है. निर्वाचन विभाग ने आधार को वोटर आईडी से जोड़ने का अभियान चला रखा है. जनवरी 2023 से पहले 18 वर्ष की आयु के हो रहे मतदाता अब ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पपेट शो
जागरूकता के लिए कठपुतलियों से संवाद कीतार्शंम् दी ग्रुप ऑफ सोशल अवेयरनेस संस्थान की मदद ली गई है. स्नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान की तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पपेट शो का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत पंजीयन और आधार लिंक ऑनलाइन करने के लिए नव मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. इस काम से पेपर फ्री वर्क की धारणा को मजबूत आधार मिलेगा.
Rajasthan Kusum Yojana: किसानों के वरदान है राजस्थान सरकार की ये योजना, जानिए कैसे करें आवेदन
आधार को वोटर कार्ड से लिंक करवाने की प्रेरणा
उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य जीआर गोयल ने बताया कि संस्थान की ओर से पपेट शो, नुक्कड़ नाटक और कला जत्था के माध्यम से जागरूकता की रूपरेखा तैयार की गई और उसी अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कठपुतली कार्यक्रम आकाशवाणी कलाकार किरण बाला गौतम, उर्वशी, सुरेश एवं राजीव की तरफ से प्रस्तुत किया जा रहा है. वोटर पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा सकता है. लोगों को घर बैठे आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Udaipur News: उदयपुर की काव्या भट्ट ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस खेलकर 13 साल की उम्र में जीते 55 मेडल