Kota Latest News: विधानसभा चुनाव (assembly elections) का संग्राम भले ही दूर हो लेकिन उससे पहले राजस्थान में कॉलेज व यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपलों पर छात्र नेताओं की मांग को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए गए हैं. इसलिए उन्होंने सिर मुंडवा लिया है. चुनाव के पहले यहां छात्र राजनीति तेज होती जा रही है. जो लोग कॉलेज व यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ने वाले हैं उन्होंने अपना मोर्चा खोल दिया है और वह स्टूडेंट की समस्या के समाधान के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में खामियां सामने आई हैं जिसे दूर करने के लिए छात्रनेता आंदोलन कर रहे हैं, एक छात्रनेता ने तो अपना सिर ही मुंडवा लिया और कई ने प्रिंसिपल की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया.
जहां 90 प्रतिशत नंबर आने चाहिए वहां 20 प्रतिशत ही आए
छात्रनेता स्वदेश सिंह सौलंकी ने बताया कि यूनिवर्सिटी और प्राचार्य को ज्ञापन देते-देते परेशान हो चुके हैं ये लोग सुनवाई नहीं कर रहे इसलिए मैंने अभी तो बाल कटवाकर चेतावनी दी है, यदि छात्रहितों पर कुठाराघात हुआ तो आने वाले समय में किसी भी हद तक जाना पड़ेगा. छात्रों का अहित नहीं होने देंगे. वहीं छात्रा सुमन मीणा का कहना है कि जहां मेरे 90 प्रतिशत अंक आने चाहिए वहां 20 प्रतिशत आ रहे हैं.
आधे से ज्यादा स्टूडेंट को आ रही परेशानी
कोटा के राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और विरोध प्रदर्शन के दौरान सद्बुद्धि यज्ञ कर मुंडन भी करवाया. परीक्षा परिणामों में हुए त्रुटि में जांच की मांग, दोषियों पर कार्रवाई के साथ पुन: उचित रिजल्ट की मांग स्टूडेंट कर रहे हैं. एमएससी गणित व केमिस्ट्री में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को बैक दी गई है, जिसमें टॉपर भी शामिल हैं. छात्रों ने कहा विश्वविद्यालय की कमियों के कारण विद्यार्थी हताश परेशान होकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने को मजबूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्यवासियों को सीएम गहलोत का बड़ा तोहफा, राजस्थान में जल्द खोले जाएंगे दो यूनिवर्सिटिज