Kota University To Launch New Course In Reptilian Science: यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, राजस्थान (University Of Kota, Rajasthan) के स्टूडेंट्स अब चाहें तो सांपों की पढ़ाई कर सकते हैं. अगर आप भी उन छात्रों में से आते हैं जिन्हें सांपों के स्ट्रक्चर से लेकर लिविंग और लाइफ साइकिल तक को लेकर उत्सुकता रहती है तो ये उत्सुकता आप इस कोर्स के माध्यम से पूरी कर सकते हैं. कोटा यूनिवर्सिटी (Kota University) में रेप्टीलियन साइंस ब्रांच के अंतर्गत सांपों के ऊपर अध्ययन करने वाले इस कोर्स को लांच किया गया है. राज्य में इस तरह का कोर्स कराने वाली ये पहली यूनिवर्सिटी है.


केवल साउथ की यूनिवर्सिटीज कराती हैं ऐसे कोर्स –


यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों के मुताबिक केवल दक्षिण भारत में एक यूनिवर्सिटी ऐसा कोर्स करवाती है. डीन पीजी प्रोफेसर घनश्याम शर्मा ने बताया कि इसका क्यूरीकुलम पहले तैयार कर लिया गया था. इसे बोर्ड ऑफ स्टडी में भेजा गया था फिर एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी मिलने के बाद इसे कोर्स की सूची में जोड़ दिया गया है.


इतनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन  -


कोटा यूनिवर्सिटी के इस कोर्स में कुल 20 सीटें हैं जिन पर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 है. इस कोर्स के जुड़ने के बाद यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी के कुल कोर्सेस की संख्या 32 हो गई है और सीटों की संख्या 1085 हो गई है.


क्या है फीस और कोर्स स्ट्रक्चर –


इस कोर्स की फीस 20 हजार रुपए रखी गई है. इस कोर्स में सांपों के बॉडी पार्ट्स, कार्डियक साइकिल, ब्लड सर्कुलेशन, इम्यूनोलॉजी, ब्लड सर्कुलेशन, इम्यूनोलॉजी, हियरिंग और सेंसिंग इकोलॉजी और ऑर्गिन के बारे में पढ़ाया जाएगा. अभी यूनिवर्सिटी में इस कोर्स से संबंधित लैब नहीं है. ये कोर्स एक साल का होगा जिसमें दो सेमेस्टर होंगे. एक सेमेस्टर में तीन पेपर होंगे और हर पेपर 100 अंकों का होगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने साइंस की किसी भी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री ली हो.


यह भी पढ़ें:


RPSC Exams 2022: आरपीएससी ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम


DU COL Admissions 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI