Kota: कूरियर ब्वॉय बनकर फिल्मी अंदाज में करता था चेन स्नैचिंग, पत्नी करती थी मदद, दोनों गिरफ्तार
Kota: शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि शहर में हो रही चैन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने और घटनाओं का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
Kota Crime News: चोर चोरी के कोई भी तरीके अपना ले लेकिन अगर चाहे तो पुलिस उसे पकड ही लेती है. ऐसे ही एक शातिर चोर को कोटा पुलिस (Kota) ने रुट चार्ट बनाकर और तकनीकी जांच कर गिरफ्तार किया है. ये चोर चोरी करने के बाद अपना हुलिया बदल लेता था, ताकी सीसीटीवी में दिखाई भी दे तो पकड़ में नहीं आए. इस काम में पत्नी भी उसकी मदद करती थी. जिस स्कूटी का इस्तेमाल चोरी में होता था. वह चोरी के बाद चोर कहीं भी छोड़कर चला जाता था. बाद में पत्नी उस स्कूटी को लेकर आती थी ताकी किसी को शक नहीं हो
एक शहर में वह एक दो दिन रुक कर चोरी करता था. यदि चोरी की अखबार में खबर आ गई तो वह शहर छोड देता था. चोर ने चोरी के कितने ही तरीके अपनाए हों, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने 11 मई को अंतर्राज्यीय चेन स्नेचर मांछी किशोर मोहन भाई उर्फ अजय और अपराध में सहयोगी उसकी पत्नी कृतिका को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की जानें वााली स्कूटी बरामद कर ली. साथ ही सोने की चेन और दिसम्बर में थाना आरकेपुरम के साथ मई में थाना दादाबाड़ी क्षेत्र में हुई चोरी का भी सारा माल बरामद कर लिया.
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने क्या कहा
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने और घटनाओं का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. 8 मई को मीनू गौतम निवासी मकान नम्बर ए-218 तलवंडी ने लिखित शिकायत में बताया की शाम 4.30 बजे एक लड़का ग्रे कलर के स्कूटर से उनके घर पर कुरियर लाया और उस पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला. उन्होंने बताया कि मैं जैसे ही वो हस्ताक्षर करने के लिए झुकी. उनके गले से उसने सोने की चेन तोड़ ली. वो कुछ समझ पाती उससे पहले ही वह चेन तोड़कर भाग गया.
पूरी घटना का रूटचार्ट तैयार किया
शहर के व्यस्ततम इलाके तलवंडी से चेन स्नैचिंग के बाद पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित किया. साथ ही कई महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन और विश्लेषण किया. इसके बाद अपराधी को चिंहित कर पूरा रूट चार्ट तैयार किया गया. जानकारी जुटाकर पुलिस ने गुजरात के जिला वडोदरा निवासी आरोपी किशोर मोहन भाई मांछी उर्फ अजय और अपराध में सहयोगी पत्नी कृतिका को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में उपयोग की गई स्कूटी और चोरी का पूरा माल भी बरामद किया है.
चोरी पति करता था, स्कूटी लेकर पत्नी आती थी
आरोपी कुरियर बॉय बनकर वारदात को अंजाम देता था. साथ ही होटल में अपने परिवार को साथ रखता था. वो खुद वारदात को अंजाम देता था. आरोपी दक्षिण भारत की फिल्म से प्रेरित था. आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो वारदात के दौरान स्कूटी पर हेलमेट और शर्ट पहनकर वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद घटनास्थल से थोडी दूर जाकर पहनी हुई शर्ट और हेलमेट उतारकर उसे स्कूटी की डिग्गी में रख देता. फिर टी शर्ट पहन लेता. इतना ही नहीं वो अपना हुलिया बदल लेता और स्कूटी बाजार में या सड़क किनारे लॉक लगाकर खड़ी कर देता. इसके बाद पैदल ही अपने ठिकाने पर आ जाता था. उसके बाद उसकी पत्नी जाकर स्कूटी लेकर आती थी. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ गुजरात में चेन स्नेचिंग और चोरी के दर्जनों दर्ज हैं. गुजरात में उसकी पहचान उजागर होने पर वो उदयपुर में चोरी करने लगा. उसके बाद उसने अलवर और हरियाणा के फरीदाबाद में भी चोरी की.
पहले करता था कुरियर का काम
आरोपी की पहले रोशनी एंटर प्राईजेज वाटर मिनरल्स नामक एजेन्सी थी. इसमें भारी नुकसान होने के बाद उसने पहली बार वडोदरा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लगातार चौरी करता रहा. पहचान उजागर होने पर आरोपी ने गुजरात से बाहर चोरी करनी शुरू कर दी. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में गुजरात की एक कुरियर कंम्पनी में कुरियर बॉय का भी काम करता था. उस दौरान ये कुरियर देने घर-घर जाता था. कुरियर लेने के लिए अक्सर महिलाएं गहने पहन कर आती थीं. जब आरोपी को स्वयं की एजेन्सी में नुकसान हुआ था, उस समय फिल्म कन्नुम कन्नुम कोल्लैयादिथल आई थी. इससे प्रभावित होकर उसने अपराध जगत में पैर रख दिया.
अखबार में खबर छपने के बाद छोड़ देता था शहर
आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात करने के बाद अगले दिन का समाचार पत्र पढ़ता. यदि वारदात की खबर प्रकाशित हो जाती तो आरोपी उस शहर को छोड़ कर अन्य शहर में चला जाता. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात अखबार में प्रकाशित होने के बाद भी आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण आखिर आरोपी गिरफ्त में आ गया.
सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को अब इस मुद्दे पर घेरा, कहा- मैं तो पार्टी के बताए रास्ते पर...